home page

SBI की स्पेशल स्कीम: रोजाना केवल 302 रूपए बचाकर मिल जायेगा ₹29,83,353 रिटर्न, इतने साल में

 | 
SBI Spacial Investment Scheme

SBI Spacial Investment Scheme : हर किसी का सपना होता है की आने वाले भविष्य में उसके पास में ढेर सारा पैसा हो और वो अपने परिवार के साथ में खुशियों के साथ में अपने एक शानदार से घर में रहे। उसके पास में गाड़ी हो, बंगला हो और दुनियाभर की खुशियां उसके पास में हो। लेकिन आज के समय में ये सब केवल पैसे से ही हो सकता है क्योंकि जमाना बदल गया है और बिना पैसे के आप कुछ भी नहीं कर सकते है। 

पैसे कमाई करने के लिए आपको या तो बिज़नेस करना होगा या फिर आपको निवेश का रास्ता चुनना पड़ेगा क्योंकि नौकरी से तो केवल दाल रोटी मिलती है तो फिर सपने कैसे पुरे होंगे। खैर ये तो आज के ज़माने की सच्चाई है और आप सभी इसको अच्छे से जानते है। अब बिज़नेस करना और उसको सफल बनाना भी इतना आसान काम नहीं है लेकिन हाँ आप निवेश कर सकते है ताकि इस रास्ते से आप अपने सपनों को पूरा कर सके। 

जब बात निवेश करने की आती है तो इसमें भी कुछ बातें है जो लोग अक्सर जानना चाहते है। इनमे सबसे पहली बात तो ये की जिस भी स्कीम में निवेश कर रहे है उसमे आपको कितना रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा जिस भी स्कीम में निवेश कर रहे है उसमे आपको समय पर रिटर्न मिलेगा की नहीं और आखिरी बात ये की कितना ब्याज मिलेगा। 

तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एक ऐसी स्कीम है जो आपके ऊपर वाले सभी सवालों का जवाब देती है। इस स्कीम में पैसा निवेश करना सुरक्षित भी है, समय पर पूरा रिटर्न भी मिलता है और रही बात ब्याज की तो जनाब आपको इस स्कीम में 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ मिलता है। चलिए जान लेते है की कौन सी स्कीम है और कैसे इसमें निवेश की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 

कौन सी स्कीम में निवेश करना होगा

भारतीय स्टेट बैंक एक सरकारी बैंक है और इसमें जो भी बचत योजना ग्राहकों के लिए चलाई जाती है वो सरकार के संरक्षण में होती है। इसलिए आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है उस स्कीम का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम और ऐसी स्कीम में आप केवल 302 रूपए रोजाना की बचत करके आने वाले समय में ₹29,83,353 रिटर्न ले सकते है। 

पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार की तरफ से 1968 में शुरू किया गया था और तब से लेकर के अभी तक के अपने लम्बे समय में इस स्कीम में लाखों लोगों को काफी तगड़ा रिटर्न का लाभ दिया है। इस स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए पैसे का निवेश करना होता है और उस समय अवधी में आपको 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ सरकार देती है। 

निवेश की अवधी और पात्रता नियम 

एसबीआई की इस स्कीम में भारत का रहने वाला कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है और आयु की बात करें तो 18 वर्ष निर्धारित की गई है लेकिन 10 साल से अधिक आयु के बच्चे का भी निवेश इसमें करवाया जा सकता है। इसके अलावा जो बच्चे के नाम से आप निवेश करेंगे उस अकाउंट को आपको ही मैनेज करना होगा। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में आपको केवल 15 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करना होगा है। 

निवेश की लिमिट और आवेदन की प्रक्रिया 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में आप एक साल में कम से कम 1000 रूपए का निवेश कर सकते है लेकिन अधिकतम की बात करें तो एक साल में इस स्कीम में अधिकतम 1 लाख 50 हजार का निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा जो एक साल में निवेश की राशि है उसको आप 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है इसलिए इसका मतलब साफ है की आप हर महीने इस स्कीम में पैसे जमा कर सकते है। 

आवेदन कैसे किया जाता है तो इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जाना होगा और वहां पर आपको इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म देना होगा। आवेदन फार्म के साथ में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास का प्रमाण पत्र आदि भी देना होगा। इसके अलावा आप अगर ऑनलाइन इस स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको उसका भी ऑप्शन इसमें मिल जाता है।

रोजाना 302 रूपए बचत की गणना 

अगर आप रोजाना केवल 302 रूपए की बचत करते है और उस पैसे को हर महीने इस स्कीम में निवेश कर देते है तो आपका एक साल के निवेश 1 लाख 10 हजार रूपए का हो जाता है। आपको इस स्कीम में 15 साल तक निवेश करना है इसलिए 15 साल में आपका ये निवेश ₹16,50,000 का हो जाता है। 

ये जो आपका निवेश है इस पर बैंक आपको 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ देता है जिस हिसाब से अगर गणना करते है तो आपको 15 साल की अवधी पूरी होने के बाद में बैंक की तरफ से कुल ₹29,83,353 रिटर्न दिया जाता है। ये जो राशि आपको मिलती है इस राशि में से आपके निवेश वाले पैसे को अगर निकाल दिया जाता है तो भी आपको ₹13,33,353 ब्याज मिलता है जो की आपके बहुत सारे कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। 

डिस्क्लेमर: आर्टिकल में बताई गई सभी बातें और गणना केवल आप सभी की जानकारी के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। इसलिए निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करनी चाहिए। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now