कृषियोजना

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस तारीख को जारी होगी क़िस्त

देश के किसानों को सरकार 20वीं किस्त का लाभ कब देगी इसको लेकर जानकारी सामने आ चुकी है और इसके साथ ही सभी किसानों को अगली क़िस्त के लिए कौन कौन से जरुरी कार्यों को पूरा करना है इसको लेकर भी पूरा डाटा सामने आ गया है। देखिये कैसे आप आसानी से समय पर क़िस्त का लाभ ले सकते है।

PM Kisan Yojana: देश के सभी किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सरकार ने अभी कुछ समय पहले ही 19वीं किस्त जारी की थी और उसमे देश के करोड़ों किसानों को लाभ दिया गया था। अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी है तो आपको बता दे की अगली क़िस्त भी जल्द ही सरकार जारी करेगी। मौजूदा समय में किसानों की नजरें 20वीं किस्त पर टिकी हुई है और सभी जानना चाहते है की ये क़िस्त सरकार कब जारी करेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार ने 19वीं किस्त के समय में देश के 9.8 करोड़ किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये थे और आगे भी जो किसान इस योजना के नियमों के हिसाब से सही पाये जायेंगे उनको क़िस्त के पैसे भेजे जायेंगे। अब बात आती है की क्या सरकार हर बार किसानों के डॉक्यूमेंट चेक करती है और क्या अगली क़िस्त का ऐसा समय पर मिलेगा क्या नहीं।

देखिये आप सभी को बता दें की जब भी क़िस्त का पैसा भेजा जाता है तो उसके ठीक पहले सभी किसानों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जाते है और उस समय के हिसाब से जो जो किसान योजना के नियमों के हिसाब से सही पाया जाता है उसी की केवल क़िस्त का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा अगली क़िस्त भी समय पर पात्र किसान भाइयों को मिलने वाली है इस कोई भी दो राय नहीं है। आइये थोड़ा डिटेल में इसको समझते है।

क्या है पीएम किसान योजना?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजी जाती है। भारत की केंद्र सरकार हर 4 महीने में ₹2000 की यह मदद किसानों को बीज, खाद, और कृषि कार्यों के लिए देती है जिससे उनकी खेती बेहतर हो सके और किसानों का परिवार का खर्चा भी आसानी से चल सके।

अभी कुछ समय पहले सरकार की तरफ से को 19वीं किस्त जारी की गई थी उस क़िस्त में सरकार ने ₹22,000 करोड़ रूपए जारी किये थे जिसमे कुल 9.8 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया था। ये राशि सीधे उनके बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजी गई थी। ये जो किसानों की संख्या है उनके 2 करोड़ 41 लाख महिला किसान भी शामिल है।

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त कब आएगी?

देश के सभी किसान जो इस योजना के साथ में जुड़े है उन सभी को इस योजना की 20वीं किस्त कब आएगी इसको लेकर जानकारी होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि इसके हिसाब से वे अपने खेतों के लिए खाद, बीज आदि का प्रबंध कर सकते है। सरकारी सूत्रों से अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसमे कोई एक फिक्स्ड तारीख तो सामने नहीं आ रही है लेकिन इतना जरूर है की 20वीं किस्त जून 2025 में सरकार की तरफ से जारी की जायेगी। तारीख को लेकर उसी महीने में पता चल सकेगा।

सरकार जून महीने में क़िस्त का पैसा भेजेगी इसको लेकर के कोई भी आधिकारिक तौर पर बयान नहीं दिया गया है और ये केवल सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इस योजना की 21वीं किस्त का पैसा भी किसानों को समाय पर मिलेगा जो की अक्टूबर 2025 में जारी किया जाने वाला है।

PM-KISAN योजना ये मिलते है ये लाभ

PM-KISAN योजना देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही सबसे बड़ी योजना है जिसमे किसानों को सीधे आर्थिक सहायता दी जाती है। देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को इससे लाभ मिला है और इन किसानों को अभी तक सरकार की तरफ से लगभग ₹3.5 लाख करोड़ रूपए की धनराशि दी जा चुकी है।

किसानों को इस योजना से कई लाभ मिलते है जैसे वो अपनी खेती के कार्यों के लिए इस पैसे से खाद और बीजों का प्रबंध कर सकते है। इसके अलावा कृषि कार्यों के लिए छोटे उपकरणों की खरीदारी कर सकते है। किसानों को इस योजना से मिली धनराशि से घरेलु कार्यों में भी सहारा मिल जाता है। इसके अलावा जो देश के छोटे और सीमांत किसान है उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाती है। किसानो को इस योजना से मिले पैसे से अपनी खेती में सुधर करने का मौका मिलता है।

कौन कौन किसान योजना का लाभ ले सकते है?

अगर आप भारत के रहने वाले है और किसान है तो आप PM-KISAN योजना का लाभ ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले ये चेक करना होगा की आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है की नहीं। जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनको भारत का नागरिक होना जरुरी है। इसके अलावा सभी किसानों के पास में खेती करने योग्य भूमि होना भी जरुरी है।

एक परिवार में केवल एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाता है इसलिए अगर आपके परिवार में पहले से किसी को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो आप लाभ नहीं ले सकते। जो भी किसान या फिर किसान के परिवार का कोई भी सदस्य सरकार नौकरी में है या फिर सरकार की तरफ से हर महीने 10 हजार या फिर इससे अधिक की पेंशन का लाभ ले रहा है तो वो इस योजना में लाभ नहीं ले सकता है। जो किसान या फिर किसान के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर भरता है उसको भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

कैसे करें पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?

आप देश के किसान है और ऊपर बताये गए नियम के हिसाब से आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इसके आलावा अगर आप अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो इसमें रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करना होगा :

  • PM Kisan पोर्टल (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।
  • उसके बाद में ‘नया किसान पंजीकरण (New Farmer Registration)’ पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी (नाम, उम्र, लिंग, श्रेणी – SC/ST/OBC) भरें।
  • अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद में फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

सभी किसान भाइयों को इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद PM Kisan KYC करानी होगी ताकि आपको अगली किस्त का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी (e-KYC) का काम भी करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से इसको पूरा कर सकते है।

ई-केवाईसी (e-KYC) कैसे करें?

सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। सभी किसान PM Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए तीन तरीके से इस योजना के लिए eKYC का काम कर सकते है।

  • अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं।
  • नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर फिंगरप्रिंट स्कैन कराकर केवाईसी पूरी कर सकते हैं।
  • पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये भी आप eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

तो किसान भाइयों उम्मीद है PM-KISAN YOJANA के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन का काम आसानी से पूरा कर सकते है और आपको अगली क़िस्त कब मिलेगी इसको लेकर भी आपको जानकारी अच्छे से अब मिल चुकी है। सभी किसान भाइयों से निवेश है की अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट और जरुरी प्रक्रिया को समय पर पूरा करें ताकि आपको अगली क़िस्त आसानी से समय पर मिल सके। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी अगली क़िस्त मिलने में रुकावट आ सकती है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Back to top button