ब्रेकिंग न्यूज़

PNB की इस स्कीम में मचाया तहलका, 08.05 प्रतिशत ब्याज के साथ तगड़ा रिटर्न, धड़ाधड़ निवेश कर रहे लोग

PNB Bank Spacial FD Scheme – अगर आप एक सुरक्षित बचत योजना में निवेश करने के लिए कोई स्कीम की तलाश कर रहे है और साथ में आप चाहे है की आपको समय पर अधिक ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ मिलेगा तो फिर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ये स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है।

इस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में ग्राहकों ना केवल अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न मिलता है बल्कि आपको इसमें निवेश करने पर केवल 400 दिन बाद में ही रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है। ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत खास है जो लोग थोड़े से समय के लिए अपने पैसा का निवेश करके अधिक लाभ कमाई करना चाहते है।

पीएनबी की ये एफडी स्कीम तीन अलग अलग ब्याज दर ग्राहकों को देती है जिसमे आम नागरिक, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन शामिल है। आइये आपको इस PNB FD Scheme के बारे में डिटेल में जानकारी देते है की कैसे आपको इस स्कीम में निवेश करना होगा और आपको निवेश के बाद में कितना रिटर्न का लाभ मिलने वाला है।

PNB Spacial 400 Days FD Scheme Short Detail

कौन कौन इस एफडी में निवेश कर सकता है

पंजाब नेशनल बैंक की इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। निवेश के लिए सभी निवेशकों की आयु कम से कम 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को आयु के हिसाब से अलग ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

निवेश की प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट

आप अगर पीएनबी की इस स्पेशल 400 दिन वाली एफडी स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो निवेश की प्रक्रिया को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पूरा कर सकते है। ऑनलाइन निवेश को पूरा अगर आप करना चाहते है तो आपके पास में पंजाव नेशनल बैंक का सेविंग खाता होना जरुरी है क्योंकि उस खाते से ही आपका पैसा इस स्कीम में निवेश किया जाता है।

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहते है तो आपको बैंक में या फिर बैंक की किसी भी ब्रांच में जाना होगा जहाँ जाकर के आप इस प्रक्रिया को आवेदन फॉर्म भरकर पूरा कर सकते है। आपको ध्यान रखना है की निवेश की राशि एक मुश्त जमा होगी और आवेदन के साथ में आपको निचे दिए डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे।

  • निवेशक का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड अगर 50 हजार से अधिक निवेश करते है तो
  • आपका स्थाई निवास का प्रमाण पत्र
  • आपके लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो

निवेश पर रिटर्न और ब्याज दर

जैसा की हमने आपको बताया की ये स्कीम बाकि की सभी स्कीम से अधिक ब्याज दर दे रही है इसलिए इस स्कीम में रिटर्न भी काफी तगड़ा आपको मिलने वाला है। इस स्कीम में साधारण नागरिकों को निवेश के बाद में 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसमें निवेश के बाद में 7.75 ब्याज दर का लाभ मिल जाता है। इसके अलावा इसमें सुपर सीनियर सिटीजन अगर निवेश करता है तो उसको 8.05 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

PNB FD Interest Rate 2025
PNB FD अवधीPNB FD ब्याज दर / % सालाना
साधारण नागरिकवरिष्ठ नागरिकअति वरिष्ठ नागरिक
7 से 14 दिन की एफडी 3.504.004.30
15 से 29 दिन की एफडी 3.504.004.30
30 से 45 दिन की एफडी 3.504.004.30
46 से 90 दिन की एफडी4.505.005.30
91 से 179 दिन की एफडी5.506.006.30
180 से 270 दिन की एफडी6.256.757.05
271 से 299 दिन की एफडी6.507.007.30
300 दिन की एफडी7.057.557.85
301 से 302 दिन की एफडी6.507.007.30
303 दिन की एफडी7.007.507.80
304 से 364 दिन की एफडी6.507.007.30
1 साल की एफडी 6.807.307.60
1 साल 1 दिन से 399 दिन की एफडी6.807.307.60
400 दिन की एफडी7.257.758.05
401 से 505 दिन की एफडी6.807.307.60
506 दिन की एफडी6.707.207.50
507 से 2 साल की एफडी 6.807.207.50
2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी 7.007.507.80
3 साल 1 दिन से 1203 दिन की एफडी6.507.007.30
1204 दिन की एफडी 6.406.907.20
1205 दिन से 5 साल की एफडी 6.507.007.30
5 साल 1 दिन से 1894 दिन की एफडी6.507.307.30
1895 दिन की एफडी6.357.157.15
1896 दिन से 10 साल की एफडी 6.507.307.30

 

PNB की इस स्कीम में रिटर्न की अगर बात करें तो इसमें हम उदाहरण के लिए 1 लाख का आंकड़ा लेकर चलते है। अगर आप इस स्कीम में 1 लाख का निवेश करते है तो आपको 400 दिन के बाद में कितना रिटर्न मिलेगा ये देख लेते है।

साधारण नागरिकों को इसमें निवेश पर 400 दिन के बाद में ₹1,08,311 रिटर्न मिलेगा। इसके आलावा ये निवेश सीनियर सिटीजन को 400 दिन में कुल ₹1,08,903 रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा जो सुपर सीनियर सिटीजन है उनको 400 दिन के बाद में ₹1,09,260 रिटर्न दिया जाता है। इससे आपको एक अंदाजा जरूर हो जायेगा की आपको निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलने वाला है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Back to top button