अगर आप निवेश करने में रूचि रखते है तो आपको डाकघर की बचत योजनाओं की और जाने में अधिक लाभ मिलेगा क्योंकि डाकघर में मौजूदा समय में जो ब्याज दर दी जा रही है वे कही अधिक है और आपको मच्योरिटी पर रिटर्न का लाभ भी अधिक मिल जाता है।
डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसको टाइम डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी जाना जाता है में अगर आप 5 साल के लिए पैसा निवेश करते है तो आपको अधिक ब्याज दर के साथ में आयकर में भी छूट का लाभ मिल जाता है। डाकघर के ये योजना आपको अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने में काफी मदद करती है।
स्कीम में मिलता है अधिक ब्याज
डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में आपको वैसे तो 4 अलग अलग समय अवधी के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जा रही है लेकिन आप 5 साल वाली एफडी में अपने पैसे निवेश करेंगे तो आपको 7.5% सालाना ब्याज मिलेगा। बाकि की जो 1 साल, 2 साल और 3 साल वाली अवधी हैं उनके कम ब्याज दर मिलता है।
इसमें निवेश करना भी बहुत ही आसान है और केवल अपने कुछ डॉक्यूमेंट लेकर और पैसे लेकर आपको डाकघर में जाना होता है जहां आपके नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खुल दिया जाता है और उसमे पैसे को निवेश कर दिया जाता है। निवेश की अवधी 5 साल की होती है तो आपको 5 साल के बाद में ही रिटर्न का लाभ मिलता है।
कोई भी कर सकता है इसमें निवेश
मौजूदा समय में डाकघर की सबसे बेहतरीन स्कीम में शुमार ये योजना देश के किसी भी नागरिक को निवेश करने के लिए खुला आमंत्रण देती है। कोई भी भारत का रहने वाला व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है वो इस योजना में निवेश कर सकता है।
स्कीम में जब भी आप निवेश करेंगे तो आपको ये भी ध्यान में रखना होगा की इसमें आप कम से कम 1 हजार रूपए का निवेश कर सकते है। अधिकतम निवेश इस योजना में आपकी तरफ से कितने भी अमाउंट का किया जा सकता है जिसकी कोई लिमिट अभी तक डाकघर की तरफ से सेट नहीं की गई है।
आयकर में भी इतना लाभ मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपको निवेश के बाद में आयकर में छूट का लाभ देती है जो भी आपकी एक तरह की बचत ही होती है। इसमें निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम 80C के अंतर्गत अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए तक का लाभ दिया जाता है।
निवेश के मामले में ये स्कीम इस समय में काफी पॉपुलर हो चुकी है और इसमें निवेश करके देश के लाखों लोगों को लाभ मिलने लग रहा है। अगर आपको 50 हजार के निवेश की भी एक गणना यहां पर हम बताएं तो आपको 50 हजार निवेश करने के बाद में 5 साल पश्चात में ₹72,497 का रिटर्न मिल जाता है। इसमें ये साफ है की आपको ₹22,497 का सीधा सीधा लाभ प्राप्त होता है।