रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

Post Office की तगड़ी स्कीम – केवल 115 महीने में पैसे होंगे डबल, जाने पूरी डिटेल

Published on: May 28, 2025 8:37 PM IST

Post Office आज के समय में निवेश करने का सबसे बेहतरीन और शानदार तरीका है और अगर आप अपने भविष्य को लेकर के चिंतित है और आर्थिक रूप से उसको सक्षम करना चाहते है तो आपको निवेश के रस्ते पर चलना होगा। डाकघर में एक स्कीम ऐसी है जिसमे आप केवल के बार अगर निवेश करते है तो आपको केवल 115 महीने में ही डबल पैसे वापस मिलते है। डाकघर की ये स्कीम आपको और भी कई लाभ देती है जिसका आज के समय में आपको जरूर फायदा उठाना चाहिए। आइये डाकघर की इस स्कीम की सम्पूर्ण जानकारी आपको देते है।

डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम

किसान विकास पत्र स्कीम एक बहुत ही पुरानी बचत योजना है जिसको भारत सरकार ने देश के किसान भाइयों के लिए शुरू किया था लेकिन आज के समय में नियमों में काफी बदलाव हो चुके है और आज देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश करने लाभ ले सकता है। इस स्कीम की खाशियत ये है की इसमें आपको केवल एक बार ही एकमुश्त निवेश करना पड़ता है और आपको मच्योरिटी पर दोगुने पैसे वापस किये जाते है।

डाकघर की इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 साल की है या फिर उससे अधिक है तो वो निवेश कर सकता है। इसके अलावा आपको इस स्कीम में निवेश करने पर 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1 हजार का है और इससे अधिक आप 100 रूपए के गुणांक में कितना भी पैसा निवेश कर सकते है जिसकी कोई लिमिट नहीं है। साथ ही आप अपने नाबालिग बच्चों के नाम से भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते है लेकिन बच्चों की आयु न्यूनतम 10 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है।

विकास पत्र स्कीम में मिलेंगे ये लाभ

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर आपको निवेश के पैसे पर पूर्ण सुरक्षा मिलती है और साथ ही जब आप निवेश करते है तो आपको 2 साल 6 महीने की लॉक-इन अवधि के लिए तैयार रहना होता है। यानि आप इस अवधी के दौरान अपने पैसे को निकाल नहीं सकते है। इसके अलावा आपको आयकर में छूट भी इसमें मिलती है जो की आपको आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत दी जाती है।

डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको इसको एक डाकघर की ब्रांच से दूसरी ब्रांच में भी ट्रांसफर करवा सकते है। इसके अलावा एक व्यक्ति अपनी केवीपी स्कीम को दूसरे व्यक्ति के नाम से भी ट्रांसफर कर सकता है। आप इस स्कीम में नॉमिनी भी दर्ज कर सकते है जो की आपके साथ अगर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो पूरा लाभ उस नॉमिनी को दिया जायेगा।

निवेश कैसे किया जायेगा इस योजना में?

किसान विकास पत्र स्कीम में अगर आपको निवेश करना है तो इसके लिए आपको डाकघर में जाकर के आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा आपको अपने पहचान पत्र और निवास के प्रमाण पत्र भी देने होंगे। इसमें आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बिजली बिल आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

आवेदन फॉर्म जमा करने के समय में ही आपको निवेश की राशि को एकमुश्त जमा करना होगा। आपको बता दें की निवेश करने के 115 महीने के बाद में आपको मच्योरिटी का लाभ इस स्कीम में दिया जाने वाला है। ये अवधी ऊपर निचे तभी होती है जब ब्याज दरों में सरकार की तरफ से बदलाव किया जाता है। अगर आप 5 लाख का निवेश इस केवीपी स्कीम में करते है तो आपको 115 महीने के बाद में 10 लाख रिटर्न दिया जाता है। ऐसी प्रकार 2 का 4 लाख, 10 का 20 लाख और 15 का 30 लाख आपको रिटर्न मिलता है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now