Post Office RD Scheme vs SBI Bank RD Scheme – आज के समय में जब बात निवेश की आती है तो ये समझने में काफी समस्या आती है की कौन सी स्कीम में निवेश करने पर अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा और डाकघर में निवेश किया जाए या फिर बैंक की स्कीम में निवेश करने पर अधिक पैसा मिलेगा। वैसे बैंक और डाकघर दोनों ही ने मौजूदा समय में अपनी ब्याज दरों में काफी बढ़ौतरी की हुई है जिसके चलते आपको काफी तगड़ा रिटर्न का लाभ मिलता है।
आज के इस आर्टिकल में आवर्ती जमा खाता योजना (Recurring Deposit Scheme) में निवेश को लेकर बात करने वाले है। पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा खाता योजना (Post Office RD Scheme) और भारतीय स्टेट बैंक की आवर्ती जमा खाता योजना (SBI RD Scheme) में से दोनों में कौन सी स्कीम में निवेश करने पर आपको अधिक लाभ मिलने वाला है। दोनों स्कीम में हम आज यहाँ पर 2 हजार रूपए महीना जमा करने की गणना करने वाले है। आइये देखिते है की कौन सी स्कीम में आपको अधिक पैसा मिलने वाला है।
Post Office RD में कितना ब्याज मिलता है?
Post Office Recurring Deposit Scheme में आप हर महीने पैसे का निवेश कर सकते है। इसमें आपको 1 साल से लेकर के 5 साल की अवधि के लिए अपने पैसे निवेश करने का ऑप्शन मिलता है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको मौजूदा समय में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में आप हर महीने कम से कम 100 रूपए का निवेश कर सकते है और इससे अधिक 10 के गुणांक में कितने भी पैसे निवेश कर सकते है जिसकी कोई लिमिट नहीं है।
SBI RD Scheme में कितना ब्याज मिलता है?
SBI RD Scheme में में भी आप हर महीने पैसे को निवेश कर सकते है और इसमें अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इसमें अगर कोई वरिष्ठ नागरिक अपने पैसे को निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आपको बता दें की 2 साल से लेकर के 364 दिन की अवधी के लिए निवेश करने पर SBI Bank RD Scheme में आपको अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है। लेकिन फिलहाल हम यहाँ 5 साल की अवधि के निवेश की गणना कर रहे है।
Post Office RD में हर महीने 2000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने 2 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है और इस ब्याज दर के अनुसार गणना करने पर आपको 5 साल के बाद में डाकघर की तरफ से ₹22,732 ब्याज के तौर पर दिए जाते है और मच्योरिटी पर कुल अमाउंट आपको ₹1,42,732 मिलता है।
SBI RD में हर महीने 2000 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
अब बात करते है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आरडी स्कीम में हर महीने 2 हजार रूपए का निवेश करने पर आपको कितना पैसा मिलने वाला है। SBI RD स्कीम में आपको बैंक की तरफ से 5 साल की साधारण एफडी करने पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर के साथ में आपको ₹21,983 ब्याज के दिए जाते है और मच्योरिटी पर आपको कुल रिटर्न ₹1,41,983 मिलने वाला है।
SBI RD Scheme में अगर वरिष्ठ नागरिक 5 साल की अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7 फीसदी की ब्याज दर 5 साल के निवेश पर दी जाती है। इस ब्याज दर से गणना करने पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की तरफ से 5 साल के बाद में ₹23,871 ब्याज के दिए जाते है और कुल मच्योरिटी अमाउंट ₹1,43,871 का मिलता है।