व्यक्तिगत वित्त

Post Office में 500 रूपए महीना का निवेश 5 साल में कितना रिटर्न देगा, जाने पूरा गणित

हर महीने केवल 500 का निवेश आप डाकघर की इस बचत योजना में करते हो तो आपको 5 साल में 6.7 प्रतिशत ब्याज के साथ में एक बड़ा अमाउंट मिल जाता है। इसलिए डाकघर की ये स्कीम छोटे निवेशकों के लिए काफी शानदार साबित हो रही है। देखिये पूरी डिटेल -

Post Office RD Scheme – डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम हर महीने निवेश करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है क्योंकि इसमें हर महीने केवल 100 रूपए का निवेश करके आसानी से निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

इसके अलावा आरडी स्कीम में काफी अच्छा ब्याज मिलता है। आज के समय में नौकरी करने वाले लोगों के पास में पैसे की बचत नहीं हो पाती है ऐसे में ये स्कीम उनके बहुत काम आ सकती है क्योंकि इसमें सैलरी मिलते है आप आसानी से थोड़ा थोड़ा पैसे निवेश कर पाएंगे।

आरडी स्कीम में हर महीने अगर 500 रूपए का निवेश किया जाए तो आपको 5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा और आपको इन 5 सालों में कुल कितना पैसा इसमें जमा करना होगा। आइये आपको इसका पूरा गणित समझते है लेकिन उससे पहले आपको इस स्कीम की थोड़ी सी जानकारी दे देते है।

पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज दर और निवेश की सिमा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर तीन महीने में ब्याज दर संसोधित की जाती है जो की भारत सरकार की तरफ से की जाती है। लेकिन कई बार सरकार ब्याज दर में बदलाव नहीं करके इनको स्थिर रखती है को की पिछले कई तिमाही से हो रहा है। मौजूदा समय में आपको इसमें निवेश करने पर 6.7 फीसदी ब्याज दर दी जाती है।

इसमें आप है महीने केवल 100 रूपए भी जमा कर सकते है। इसके अलावा अधिकतम निवेश की सिमा कोई भी निर्धारित नहीं की गई है इसलिए आपको जितना भी पैसा इसमें जमा करना है कर सकते है बस वो पैसा 100 रूपए के गुणांक में होना चाहिए।

ये लोग आरडी स्कीम का ले सकते है लाभ

डाकघर की आरडी स्कीम में देश का कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु का है या फिर इससे अधिक का है वो निवेश कर सकता है। इस योजना में केवल भारत के स्थाई नागरिक निवेश कर सकते है इसलिए जो भी लोग बाहरी देशों के है और भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे है वो निवेश नहीं कर सकते।

हर महीने 500 निवेश करने पर रिटर्न का गणित

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अगर आप हर महीने 500 रूपए जमा कर देते है तो आपको इससे काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 500 महीने के हिसाब से एक साल में आपको इस योजना में 6 हजार का निवेश करना होगा और 5 साल में आपका 30 हजार इस योजना में जमा हो जायेगा।

जो आपका 30 हजार इस बचत योजना में जमा होता है इस पर आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाएगा और 5 साल के बाद में इसमें आपको ₹5,681 ब्याज मिलता है। कुल रिटर्न इसमें आपको ₹35,681 रिटर्न मिलने वाला है।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Back to top button