Post Office Scheme – RD Scheme: दोस्तों क्या आपको मालूम है की आप डाकघर की स्कीम में केवल 500 रूपये महीना का निवेश करके आने वाले समय में मोटा पैसा ले सकते है जो की आपको काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ में दिया जाता है। इसके अलावा क्या आप चाहते है की आप एक ऐसी स्कीम में निवेश करें जो आपको समय पर रिटर्न लाभ दे और निवेश का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित भी हो। तो दोस्तों डाकघर की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है और इस स्कीम में आप केवल 500 रूपये महीना ही नहीं बल्कि केवल 100 रूपए महीना से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। चलिए आपको डाकघर की इस स्कीम की पूरी जानकारी डिटेल में दे देते है।
डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम डिटेल
दोस्तों डाकघर की ये स्कीम केवल भारत के नागरिकों के लिए ही चलाई जा रही है और साथ ही इस योजना में निवेश करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष की होनी जरुरी है। दोस्तों इस स्कीम में आप वैसे तो एक साल, 2 साल, 3 साल या फिर 5 साल के लिए निवेश कर सकते है लेकिन हम आपको यहाँ पर 5 साल के लिए निवेश करने की गणना दिखाएंगे जिससे आपको एक अंदाजा लग जायेगा की इस स्कीम में कितना पैसा निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है। दोस्तों इस स्कीम में जब आप निवेश करेंगे तो आपको डाकघर की और से 6.7 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का लाभ मिलता है।
दोस्तों अगर आपको डाकघर की इस बचत योजना में निवेश करना है तो आपको अपने नजदीक के किसी भी डाकघर में जाना होगा जहाँ जाकर के आपको इस योजना का फॉर्म भरना है तथा उसके साथ में आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड आदि लगाकर जमा करना है। इसके साथ ही आपको हर महीने कितना रूपये जमा करना है ये भी आपको उसी समय में चुनना होगा। खाता खुलवाने के समय में या फिर बाद में हर महीने क़िस्त का भुगतान आपको नगदी से, ऑनलाइन या फिर चेक के जरिये कर सकते है।
500 महीना का निवेश कैसे बनेगा ₹35,681
दोस्तों डाकघर की इस बचत योजना में आपको अगर हर महीने 500 का निवेश करना है और आप चाहते है की मच्योरिटी पर आपको ₹35,681 रिटर्न मिले तो आपको इसके लिए आरडी स्कीम में 5 साल के लिए पैसा निवेश करना होगा। हर महीने 500 के हिसाब से आपका एक साल में 6 हजार रूपये जमा होंगे ओट 5 साल में आपका कुल निवेश इस योजना में 30 हजार का हो जायेगा। इस पर आपको 6.7 फीसदी की दर से ₹5,681 ब्याज मिलेगा और कुल रिटर्न आपको ₹35,681 का मिलेगा।