नई दिल्ली, 03 जून 2025: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे सफल खिलाड़ी में से एक प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal), जिन्हें ‘डबकी किंग’ (Dubki King) के नाम से जाना जाता है, ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह फैसला तब आया जब वे हाल ही में हुई प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 (PKL12) की नीलामी में बिक नहीं पाए।
रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदीप नरवाल का शानदार करियर
प्रदीप नरवाल ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में 1600 से ज्यादा रेड पॉइंट्स (Raid Points) हासिल किए, जो एक अनोखा रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि उन्होंने सीजन 10 में हासिल की थी। इसके अलावा, उन्होंने अपनी टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को लगातार तीन बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कबड्डी इतिहास के सबसे बड़े रेडर (Raider) में से एक बनाया।
नीलामी में नहीं मिला खरीदार, लिया संन्यास का फैसला
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी 31 मई और 1 जून को हुई थी। इस नीलामी में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि प्रदीप नरवाल जैसे बड़े खिलाड़ी को 28 साल की उम्र में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद, 2 जून 2025 को उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
कबड्डी जगत में निराशा
प्रदीप नरवाल के संन्यास की खबर से कबड्डी प्रेमियों में निराशा छा गई है। उनके प्रशंसकों का मानना है कि उनकी अनदेखी से लीग को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि टीमें अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, जिसके चलते अनुभवी खिलाड़ी नीलामी में अनसोल्ड (Unsold) रह गए। प्रदीप नरवाल ने अपने करियर में कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।