रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

पश्चिम बंगाल में भाजपा (BJP) सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं के हत्यारों को सख्त सजा का वादा

Published on: June 2, 2025 10:14 PM IST
Promise of strict punishment to the killers of bjp workers if bjp government is formed in west bengal

कोलकाता, 2 जून 2025: कोलकाता में आयोजित ‘विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ (Vijay Sankalp Karyakarta Sammelan) में, एक वरिष्ठ नेता ने पश्चिम बंगाल में भाजपा (BJP) सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इन हत्यारों को, चाहे वे कहीं भी छिपे हों, जमीन से भी निकालकर कठोर सजा दी जाएगी।

सम्मेलन में प्रदेशवासियों के अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए, नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की पुकार (Parivartan ki Pukar) अब और तेज हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए भाजपा (BJP) सरकार का गठन जरूरी है।

नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी आने वाले समय में राज्य में अपनी उपस्थिति और मजबूत करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और राज्य में बदलाव लाने के लिए पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया।

पश्चिम बंगाल की जनता को उम्मीद है कि नई सरकार सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर ध्यान देगी। कार्यकर्ताओं की हत्याओं और राज्य में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News