नई दिल्ली: सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों के लिए फ्री में राशन देने की योजना शुरू होने जा रही है। सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों के लिए उठाया जाने वाला ये बड़ा कदम साबित होगा।
दरअसल खबर झारखण्ड की है जहां पर झारखण्ड के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से अपने प्रदेश के गरीब वर्ग के लिए उनके पोषण को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा रहा है। झारखंड में 15 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जायेगा और इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमजोर वर्ग के लोगों के पोषण पर अहम फैसला लिया गया है।
झारखण्ड राज्य में सरकार के द्वारा शुरू होने वाली इस योजना के जरिये अब राशनकार्ड धारकों को सरकार की तरफ से एक रुपये प्रति माह की दर से एक किलोग्राम चना दाल उपलब्ध करायी जायेगी। इससे प्रदेश के लगभग 65 लाख राशनकार्ड धारकों को बहुत लाभ होने वाला है।
यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव ने दी है। बताया जा रहा है कि पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
इस वितरण योजना की शुरुआत झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर से की जायेगी और राज्य के वित्त मंत्री के मुताबिक इस योजना का लाभ झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को मिलेगा।
सरकार का इसके पीछे उद्देश्य लोगों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। बजट में इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। आपको बता दें कि अन्य दालों की तुलना में चना दाल काफी सस्ती होती है। ऐसे में बाजार में इसकी कीमत 80 से 90 रुपये प्रति किलो है, जबकि राशन कार्ड धारकों को यह काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।