Education

रेलवे की जॉब कैसे प्राप्त करे ?जानिए इनके पद कौनसे होते है।

Railways Job : हम आपको बता दे की बहुत से विद्यार्थियों का लक्ष्य होता है की वो अपनी पढाई के बाद एक सरकारी जॉब करे ,ऐसा सपना ही उनके माता -पिता का होता है की उनका बच्चा एक सरकारी जॉब में रहकर अपने देश और देश की जनता की मदद करे। बहुत से विद्यार्थी रेलवे की जॉब के लिए कई अलग -अलग परीक्षाओ की तैयारी करते है। कोई भी विधार्थी जब अपने करियर के लिए यह ठान ले की मुझे से क्षेत्र में जाना है और यही नौकरी को कड़ी मेहनत से प्राप्त करनी है । उसके लिए आपको रेलवे की नौकरी की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है ,

भारत में सबसे अधिक रोजगार रेलवे उत्पन करता है ,भारतीय रेलवे की बात करे तो 2 करोड़ से भी अधिक लोगो को अपनी मंजिल तक पहुँचता है। रेलवे के कर्मचारियों को दो भागो में विभाजित किया गया है ,जो इस प्रकार है –रेलवे ग्रुप ए, रेलवे ग्रुप बी, रेलवे ग्रुप सी, रेलवे ग्रुप डी है। इसके अपने क्षेत्र में अलग- अलग कार्य होते है इसकी अलग-अलग परीक्षाए होती है ,जिसके आधार पर इनको अलग -अलग ग्रुप में बाटा है।

अगर आप भी रेलवे की नौकरी करने का लक्ष्य बनाये है तो तो हमारी यह वीडियो आपको लिए बहुत ही लाभकारी होने वाली है। इसके लिए हम आपको इसके लिए आपको कोनसी पढ़ाई करनी चाहिए ,इसके लिए योग्यताए ,कितनी पढाई करनी होती है ,और वेकेंसी कब निकलती है आदि सभी की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

रेलवे के लिए कौनसी पढ़ाई करे ?

  • हम आपको बता दे की अलग -अलग पद पर नोकरियो के लिए अलग -अलग क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया होती है।
  • ग्रुप डी के लिए आप इंजीनियरिंग, मेडिकल डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करना जरूरी होता है।
  • ग्रुप सी के लिए 12th कक्षा के बाद भी आप आवदेन कर सकते है
  • ग्रुप डी के लिए 10th कक्षा के बाद आप आवेदन कर सकते है।

रेलवे नौकरी के लिए क्या योग्यताए होनी चाहिए ?

  • सबसे पहले वह विद्यार्थी भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • उसके बाद उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • रेलवे में Group D में हेल्पर का काम करना होता है।
  • Group A में ग्रेजुएशन तथा Post Graduation करनी होती है।
  • Group C में 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक होती है।
  • आप कम से कम 10th के बाद आवेदन कर सकते है।

2023 में रेलवे की नौकरी कौन -कौन सी है ?

हम आप को बता दे की रेलवे में कई प्रकार की नौकरी होती है ,जो की ग्रुप में होती है जो इस प्रकार है -Group A ,Group B ,Group C और Group D आदि ग्रुप होते है। वैसे ही Group A और B में टेक्निकल अधिकारी, इंजीनियरिंग आदि होते है और Group C में टिकट काउंटर सुपरवाइजर और Group D में हेल्पर होते है। रेलवे की कुछ नौकरी इस प्रकार है –

  • हेड कांस्टेबल
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • ट्रैफिक अप्रेंटिश
  • रिजर्वेशन क्लर्क
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
  • इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • टेक्नीशियन
  • जूनियर इंजीनियर
  • सीनियर क्लर्क टाइपि
  • गुड्स गार्ड

रेलवे की तैयारी कैसे करे ?

रेलवे की नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको कठिन से कठिन तैयारी करनी होती है ,उसके लिए आप कोचिंग सेंटर में जाकर जानकारी ले सकते है ,या यूट्यूब के माध्यम से भी अपनी पढ़ाई कर सकते है। इसके लिए कुछ वर्षो के पुराने पेपर भी सॉल्व कर ले ताकि आप को आने वाले प्रश्नो के तरीके पता चल सकते। इसके साथ ही आप मेहनत करके सफलता हासिल कर सकते है।

रेलवे में नौकरी के प्रकार

रेलवे की नौकरी के चार प्रकार होते है ,जिनकी कुछ जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है ,जो इस प्रकार है –

रेलवे ग्रुप A

  • यह परीक्षा भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
  • रेलवे के इस ग्रुप में बड़े-बड़े इंजीनियरिंग टेक्नीशियन और अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है।
  • रेलवे का यह ग्रुप में highest ranks की पोस्ट होती है।
  • इस ग्रुप में सिलेक्शन के लिए परीक्षा UPSC और CESE के द्वारा करवाई जाती है।
  • इसके लिए आपके पास MBBS और MSc पोस्ट ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग, पास होनी चाहिए।

रेलवे ग्रुप B

  • इस ग्रुप में ग्रुप C से प्रमोट ऑफिसर्स ही ग्रुप B की पोस्ट पर होते है।
  • ग्रुप C के प्रेमोसन के बाद आप ग्रुप B में आ जाते है।
  • भारतीय रेलवे द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति के तहत निर्धारित किए गए ग्रुप D में भर्ती का आयोजन नहीं किया जाता है।
  • इस ग्रुप में 70% posts सीनियरटी के आधार और 30% पोस्ट departmental promotional test के आधार पर भरी होती है।
  • ग्रुप के इस टेस्ट को Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) भी कहा जाता है।

रेलवे ग्रुप C

  • इस ग्रुप की परीक्षा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
  • इसकी परीक्षा के लिए ब्रांच में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री
    होनी अनिवार्य होती है।
  • इसके लिए आवदेन 12वीं कक्षा पास करनी होगी या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होती है।
  • इसकी परीक्षा कठिन नहीं होती है,तो आसान भी नहीं होती है।
  • इसके लिए आपको बेसिक कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए।

Group C में टेक्निकल जाँब

  • जूनियर इंजीनियर
  • असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन
  • इलेक्ट्रिकल
  • सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
  • इंजीनियरिंग जॉब

Group C में नॉन टेक्निकल जॉब

  • गुड्स गार्ड
  • टिकट कलेक्टर TC
  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
  • क्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क
  • सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट
  • कमर्शियल अप्रेंटिश

रेलवे Group D

  • यह भारतीय रेलवे का सबसे निम्न स्तर का ग्रुप होता है।
  • इस ग्रुप में हेल्पर का कार्य किया जाता है।
  • इस नौकरी को पाने के लिए 10 वीं कक्षा पास करनी होती है।
  • इस ग्रुप में मुख्य रूप से पटरी (Train Track) को ठीक करना Track की देखभाल करना माल गाड़ी में सामान चलाना
  • मालगाड़ी से संभाल उतारना आदि कार्य की जाता है।

रेलवे की सेलरी कितनी होती है ?

हम आपको बता दे की एजुकेशन के आधार पर जॉब मिलती है। इस में ग्रुप होते है ,आपकी योग्यता के आधार पर ग्रुप मिलता है ,उसी हिसाब से सेलरी होगी। अगर हेल्पर या किसी नीची पोस्ट पर होंगे तो सैलरी कम होगी और अगर ऑफिसर रैंक पर होंगे तो आपकी सैलरी ज्यादा होती है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां… More »