रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

रामजल सेतु लिंक परियोजना शुरू: 17 जिलों में पेयजल की उम्मीद जगी

Published on: June 10, 2025 11:25 AM IST
Ramjal setu link project started hope for drinking water in 17 districts

जयपुर, 10 जून 2025: राजस्थान में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने रामजल सेतु लिंक परियोजना (Ramjal Setu Link Project) पर काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना से प्रदेश के 17 जिलों के लोगों को पेयजल (Drinking Water) उपलब्ध होगा। इस कदम से ना सिर्फ पानी की समस्या दूर होगी बल्कि लोगों की जिंदगी में खुशहाली भी आएगी।

लंबे समय से थी पानी की किल्लत

पिछले कई दशकों से राजस्थान के कई जिले पानी की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। खासकर सूखाग्रस्त इलाकों में लोगों को पीने के पानी (Potable Water) के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के जरिए यमुना जल संभोटिया (Yamuna Jal Sambhotia) और इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) जैसी परियोजनाओं को जोड़ा गया है। इसके साथ ही माही बांध (Mahi Dam) और अन्य परियोजनाओं को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि पानी की कमी को दूर किया जा सके। इस परियोजना से करीब 3.25 करोड़ लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

हर घर में पहुंचेगा पानी

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि हमने यमुना जल संभोटिया और इंदिरा गांधी नहर परियोजनाओं का हाथ मिलाया है ताकि हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके। इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसमें नदियों और बांधों से पानी को चैनलाइज करने का काम शामिल है। इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह परियोजना सफल होती है तो उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।

17 जिलों को मिलेगा फायदा

रामजल सेतु लिंक परियोजना (Ramjal Setu Link Project) के तहत प्रदेश के 17 जिलों को जोड़ा गया है। इन जिलों में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा देखी जाती है। सरकार का लक्ष्य है कि इस परियोजना के जरिए हर घर तक साफ और पीने योग्य पानी पहुंचाया जाए। इसके लिए कई बांधों और नहरों को जोड़ने का काम शुरू किया गया है। इस परियोजना को लेकर सरकार ने पहले भी कई घोषणाएं की थीं लेकिन अब जाकर इस पर काम शुरू हुआ है जिससे लोगों को भरोसा हो रहा है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now