रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

प्रयागराज में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड: मई में 350 करोड़ से ज्यादा का राजस्व

Published on: June 2, 2025 10:35 AM IST
Record gst collection in prayagraj revenue of more than 350 crores in may

प्रयागराज, 02 जून 2025: राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) (State Goods and Services Tax) के प्रयागराज जोन ने मई 2025 में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार विभाग को 357.64 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल मई 2024 की तुलना में 97.29 फीसदी अधिक है। यह उपलब्धि विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पिछले साल से दोगुना हुआ कलेक्शन

पिछले साल मई 2024 में प्रयागराज जोन ने 181.28 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया था। इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 357.64 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सख्त निगरानी और प्रभावी रणनीतियों की वजह से यह वृद्धि संभव हुई है।

हर साल बढ़ रहा है कलेक्शन का ग्राफ

प्रयागराज जोन में हर साल मई महीने में जीएसटी कलेक्शन का ग्राफ बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, मई 2019 में 169.44 करोड़ रुपये, मई 2020 में 57.18 करोड़ रुपये, मई 2021 में 145.00 करोड़ रुपये, मई 2022 में 161.10 करोड़ रुपये, मई 2023 में 167.15 करोड़ रुपये और मई 2024 में 181.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। इस साल यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 357.64 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

अप्रैल में भी शानदार प्रदर्शन

विभाग ने न केवल मई, बल्कि अप्रैल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अप्रैल में 406.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था, जो पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा था। इस तरह मई में भी यह सिलसिला जारी रहा और कलेक्शन में 97.29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

विभाग की सख्ती का असर

अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में यह वृद्धि सख्त निगरानी, नियमित जांच और कारोबारियों के साथ बेहतर समन्वय का नतीजा है। विभाग ने इस साल कई नई रणनीतियां अपनाई हैं, जिसके चलते राजस्व संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now