SBI Bank Recurring Deposit Scheme – स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को अब निवेश करने के बहुत सारे विकल्प प्रदान किये जाते है जिनमे निवेश करने के बाद में उनको काफी मोटा फंड मच्योरिटी के समय में मिलता है। आपको बता दें की अगर आपने भी निवेश करने का प्लान बनाया है तो आप भारतीय स्टेट बैंक की आरडी स्कीम में निवेश कर सकते है क्योंकि इसमें आपको अधिक ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
SBI RD Scheme Investment
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की आरडी स्कीम (RD Scheme) में आपको हर महीने एक निश्चित धनराशि का भुगतान करना होता है। इस स्कीम में आपको 5 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है और बैंक की तरफ से आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है।
SBI RD Scheme में कौन निवेश कर सकता है
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI Bank) की आरडी स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक अपने पैसे को निवेश कर सकता है और लाभ प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम में आप 18 वर्ष की अधिक आयु के हैं तो ही निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप हर महीने केवल 500 रूपए जमा करके भी इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते है।
₹4000 जमा पर मिलेगा इतना
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI Bank) की आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने 4 हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको इस स्कीम में 5 साल के दौरान कुल ₹2,40,000 जमा करने होंगे और इस पैसे पर आपको ब्याज मिलेगा। 5 साल पुरे होने के बाद में आपको बैंक की तरफ से इस पैसे पर ₹43,968 ब्याज के दिए जाते है। इसके अलावा आपको कुल ₹2,83,968 रिटर्न के रूप में मिलते है।
₹5000 जमा पर मिलेगा इतना
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने 5 हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें आपको 5 साल की अवधी के दौरान कुल ₹3,00,000 का निवेश करना होगा जो की आप हर महीने किस्तों के रूप में करेंगे। इसके अलावा जब 5 साल की अवधी पूरी होती है तो आपको बैंक की तरफ से कुल ₹3,54,957 रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपको ₹54,957 केवल ब्याज से होने वाली कमाई के मिलते है।
₹10000 जमा पर मिलेगा इतना
SBI Bank RD Scheme में आप हर महीने अगर 10 हजार रूपए का निवेश करते है तो आपको बैंक की इस स्कीम में 5 साल के दौरान कुल ₹6,00,000 जमा करने होते है। इन पैसों पर आपको ब्याज मिलता है। जब भी आपको निवेश करते हुए 5 साल पुरे हो जायेंगे तो बैंक की तरफ से आपको ₹1,09,902 ब्याज दिया जाता है और कुल मच्योरिटी अमाउंट आपको ₹7,09,902 का मिलता है।