15 साल में बना सकते है 40 लाख का फण्ड, पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम करेगी मालामाल

PPF स्कीम की सामान्य जानकारी
बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको पूर्ण जानकारी नहीं होती है और निवेश के लिए कतार में शामिल हो जाते है, ऐसे लोगो के लिए PPF स्कीम की जानकारी लेना जरुरी है। आपको बता दे की PPF स्कीम पोस्ट ऑफिस एवं बैंको द्वारा संचालित है जिसमे 7.1 % की सालाना ब्याज दर लागु है। और इसमें निवेश के लिए न्यूनतम राशि 500 रु एवं अधिकतम पुरे साल में 150000 रु की होती है। यानि की एक साल में न्यूनतम 500 रु तो PPF खाते में जमा करने ही होंगे। यदि नहीं करते है तो खाता निष्क्रिय होने के चांस होते है। लेकिन इसको सक्रिय भी किया जा सकता है।
इस निवेश स्कीम में सिंगल अकॉउंट की सुविधा है। पुरे देश में एक व्यक्ति केवल एक ही PPF खाता खोल सकता है। चाहे वो बैंक हो या फिर पोस्ट ऑफिस हो कही पर भी इस स्कीम के तहत एक ही अकॉउंट खुलवाया जा सकता है। एक व्यक्ति दो अकॉउंट नहीं रख सकता है। इसके साथ ही इसमें जमा राशि पर आयकर अधिनियम 80C के तहत छूट भी मिलती है। PPF के मेचोरिटी अवधि 15 साल की होती है। लेकिन पांच वर्ष पूर्ण होने के बाद निकासी की सुविधा भी होती है। ये कुछ सामान्य जानकारी है जो हर PPF खाता निवेश करने वाले को जाननी चाहिए।
40 लाख का फंड कैसे होगा तैयार
अब बात करते है की 15 साल में 40 लाख रु तक का फण्ड कैसे तैयार होगा। आपको हमने ऊपर भी बताया है की PPF स्कीम में एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रु तक जमा करने की सुविधा होती है। और अगर 15 साल की मेचोरिटी अवधि तक 40,68,209 रु का फण्ड तैयार करना है तो PPF खाताधारक को हर साल डेढ़ लाख रु की राशि खाते में जमा करनी होगी, और लगातार 15 साल तक जमा करनी होगी। इन 15 सालो के दौरान 22,50,000 रु की राशि PPF खाता धारक द्वारा जमा की जाएगी। और इसमें जो ब्याज मिलता है। उसके हिसाब से करीब 18,18,209 रु का ब्याज इन 15 सालो के दौरान इस राशि पर बनेगा। मेचोरिटी अवधि पर ब्याज और मूल को मिलाकर 40,68,209 रु का फण्ड तैयार होगा।
Note : ये केवल संभावित कैलकुलेशन है। ब्याज दरों एवं PPF में नियमो में बदलाव से इसमें भी बदलाव हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट Post Office पर जा सकते है।