SSY Scheme Detail – भारत सरकार की तरफ से देश की बेटियों के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है जिनमे से सुकन्या समर्द्धि योजना सबसे बेहतरीन और पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम में अभिभावकों को अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना होता है और फिर उनमे 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है। निवेश के बाद में बेटी की पढाई और शादी के लिए स्कीम में निवेश की गई राशि का कुछ हिस्सा निकलने की परमिशन सरकार की तरफ से दी जाती है।
इस स्कीम को भारत सरकार की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढाई योजना के अंतर्गत चलाया गया है और मौजूदा समय में पुरे देश में ये स्कीम काफी पॉपुलर हो चुकी है। इस स्कीम के जरिये सरकार देश की बेटियों के आने वाले भविष्य को उज्जवल करने का काम कर रही है। चलिए जानते है की कैसे आप इस स्कीम में बेटी के नाम से खाता खुलवाकर उसको 55 लाख रूपए का लाभ दिलवा सकते है।
सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश के नियम
सबसे पहले तो आपको इस योजना में निवेश करने के नियमों के बारे में बता देते है क्योंकि जब तक आपको नियम नहीं पता होंगे तब तक आपको इस स्कीम में निवेश कैसे करना होगा ये नहीं पता चलेगा। इस स्कीम में जब आप बेटी का खाता खुलवाते है तो बेटी की अधिकतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए यानि की 10 साल से अधिक आयु की बेटी का खाता इस स्कीम में नहीं खुलवाया जा सकता है।
इसके अलावा सरकार की तरफ से इस स्कीम में एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही खाता खुलवाकर लाभ देने का नियम बनाया गया है। पहली बेटी के जन्म के बाद में अगर किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियों का जन्म हो जाता है और उस स्थिति में परिवार की तीनों बेटियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है।
कितना पैसा निवेश करना होता है
आपको बता दें की सुकन्या समर्द्धि योजना में निवेश करने की लिमिट भी भारत सरकार की तरफ से लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार के मनी लॉन्ड्री की समस्या से बचाव किया जा सके। इस स्कीम में एक साल में कम से कम 250 रूपए जमा करने अनिवार्य होते है नहीं तो सरकार की तरफ से बेटी के खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है। अधिकतम निवेश की अगर बात करें तो इस स्कीम में अधिकतम एक साल में आप 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
न्यूनतम निवेश के नहीं किये जाने पर सरकार की तरफ से खाते पर पेनल्टी भी लगाई जाती है। किसी साल आपने 250 रूपए इस खाते में जमा नहीं किये तो सरकार की तरफ से खाते को निष्क्रिय किया जाता है। जब आप खाते को फिर से शुरू करवाएंगे तो आपको 50 रूपए सालाना के हिसाब से पेनल्टी देनी होती है।
सुकन्या समर्द्धि योजना में खाता कैसे खुलेगा
अगर आप भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस सुकन्या समर्द्धि योजना में बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने पास के ही डाकघर में जाना चाहिए। खाता खुलवाने के लिए आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और बेटी का आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा अभिभावक का भी आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर साथ में लेकर जाना होता है। डाकघर में जाकर आप इस स्कीम इ बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है और उसमे निवेश की शुरुआत कर सकते है।
55 लाख का लाभ कैसे मिलेगा
सुकन्या समर्द्धि योजना भारत की केंद्र सरका की तरफ से चलाई गई सबसे बेहतरीन योजना है और इस स्कीम में निवेश करने पर बेटियों को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। 55 लाख का मच्योरिटी लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी के इस खाते में हर महीने 10 हजार रूपए का निवेश करना होगा।
हर महीने 10 हजार रूपए का निवेश करने के बाद में आपकी तरफ से एक साल में इस स्कीम में कुल ₹1,20,000 का निवेश किया जाता है और आपको ये निवेश 15 साल की अवधी के लिए करना होता है। इसलिए 15 साल में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹18,00,000 का निवेश किया जाता है। इस पैसे को निवेश करने के बाद में सरकार की तरफ से स्कीम के 21 वर्ष पुरे होने पर मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। 21 साल पुरे होने पर सरकार की तरफ से बेटी को कुल ₹55,42,062 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹37,42,062 ब्याज का पैसा होता है और बाकि का आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा होता है।