सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की और से चलाई गई सबसे बेस्ट स्कीम है जिसमे बेटियों के आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने की पूरी कोशिश की गई है। इस स्कीम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से साल 2015 में शुरू किया गया था और इस स्कीम को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत ही चलाया गया है।
आपको बता दें की इस स्कीम में अभिभावकों को बेटी के नाम से खाता खुलवाना होता है और 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होता है। निवेश के बाद में पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक की तरफ से बेटियों को SSY खातों पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में आप सालाना भी निवेश कर सकते है और हर महीने या फिर छमाही के हिसाब से भी निवेश कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाने की शर्तें
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी के नाम से अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको इसके लिए किसी भी डाकघर में या फिर उसकी ब्रांच में जाना होगा। हालांकि देश के कुछ अधिकृत वाणिज्यिक बैंक में भी जाकर आप अपना खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित शर्तों को सरकार की तरफ से लागु किया गया है।
- लड़की भारत की निवासी होनी चाहिए
- लड़की की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- दो बालिकाओं वाले परिवार में अधिकतम दो खाते खोले जा सकते हैं।
- सालाना कम से कम 250 रूपए निवेश करने अनिवार्य
- एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है।
पढ़ाई के लिये मिलेगा पैसा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जब आप निवेश करते है तो बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर खाते में से 50 फीसदी तक पैसे निकालने की अनुमति दी जाती है। आपको बता दें कि ये पैसे बेटी के उज्जवल भविष्य ओर उसकी उच्च शिक्षा के लिए दिए जाते है ताकि बेटी को अच्छे से पढ़ाई करवाई जा सके।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश किए गए पैसे में से आप बेटी की शादी के लिए भी निकासी कर सकते है और बेटी की शादी को धूमधाम से कर सकते है। भारत सरकार की इस स्कीम के चलते आपको बेटी की शादी ओर उसकी पढ़ाई दोनों की ही चिंता करने की जरूरत नहीं होती लेकिन आपको स्कीम में सुनियोजित तरीके से निवेश करना होता है।
2500 रुपए महीना जमा पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको बेटी को तगड़ी ब्याज दर सरकार की तरफ से दी जाती है और जब आप 2500 रूपये महीना इस स्कीम में निवेश करेंगे तो 15 साल के आपकी तरफ से योजना के खाते में कुल ₹4,50,000 जमा किये जाते है। इस पर बेटी को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
स्कीम में निवेश की अवधि तो 15 साल की है लेकिन इसका मैच्योर होने का समय 21 वर्ष का है इसलिए रिटर्न का लाभ 21 वर्ष पूरे होने पर ही दिया जाता है। मैच्योरिटी पर बेटी को सरकार की तरफ से ₹9,35,516 केवल ब्याज दिया जाता है और साथ में अपने जो 4.5 लाख रूपये जमा किये थे वो भी वापस कर दिए जाते है। कुल रिटर्न बेटी को ₹13,85,516 का मिलता है।