home page

7900 छात्रों को मिलेगी ई स्कूटी, राज्य सरकार मेधावी छात्रों को करेगी प्रोत्साहित

मध्य प्रदेश राज्य के मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है, क्योकि हायर सेकेंडरी में छात्रों को सरकार की तरफ से ई स्कूटी दी जाएगी। जो की निशुल्क होने वाली है। और इस योजना को मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित किया जा रहा है। 
 | 
e scooti
मध्य प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के मेधावी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी की सुविधा देने वाली है। इसकी जानकारी प्रदेश के सीएम ड़ॉ मोहन यादव ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए दी है। प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कीम के तहत 5 फरवरी 2025 को राज्य मेंसत्र 2023-24 के दौरान  शासकीय विद्यालय में मेधावी छात्र हायर सेकेंडरी में अच्छा प्रदर्शन किये है उनके लिए ई स्कूटी प्रदान की जाएगी। 

इसमें 7,900 छात्रों को स्कूटी की सुविधा दी जाएगी।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह एवं जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे।


वही पर आज प्रदेश सीएम ड़ॉ मोहन यादव हरदा जिले में 316 करोड़ से अधिक के विकास कार्य के लिए लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने वाले है। इस कार्यक्रम के दौरान हरदा जिला प्रभारी एवं  खेल युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग भी मौजूद होंगे। राज्य में मौजूदा सरकार तेजी के साथ विकास कार्य को पूर्ण कर रही है। करोड़ो रु की परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है। 


10 फरवरी को जारी होगी लाड़ली बहन योजना की राशि 

5 फरवरी को ई स्कूटी की सुविधा मेधावी विधार्थियो को मिलने वाली है। और राज्य में 10 फरवरी के दिन एक करोड़ से अधिक लाड़ली बहनो को राज्य सरकार की तरफ से 1250 रु की राशि DBT के जरिये बैंको खातों में भेजी जाएगी। हर महीने की 10 तारीख को करोड़ो रु की राशि इस योजना के तहत सरकार की तरफ से जारी की जाती है। जिससे प्रदेश में करोड़ो महिलाओ को आर्थिक रूप से मदद मिल रही है। महिला शशक्तिकरण में इस योजना से काफी फायदा हुआ है। प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान इस योजना को शुरू किया गया था। जिसमे अब तक 20 क़िस्त की राशि जारी हो चुकी है। शुरुआत में इस क़िस्त के तहत 1000 रु की राशि जारी हुई थी लेकिन अक्टूबर 2024 में इस योजना के तहत राशि को 250 रु तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद 1250 रु की राशि लाड़ली बहनो को दी जा रही है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now