Sukanya Samriddhi Yojana: आज के समय में सरकार की तरफ से अगर बेटियों के आने वाले भविष्य को उज्जवल करने के लिए कोई सबसे बेस्ट स्कीम चलाई जा रही है तो वो स्कीम Sukanya Samriddhi Yojana है। इस योजना में बेटी के नाम से निवेश करने पर सर्कार की तरफ से अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
इस स्कीम में आप बेटी के नाम से छोटी छोटी बचत करके एक दिन लाखों रूपए जमा कर सकते है जो आगे चलकर बेटी के भविष्य को सुनहरा करने और बेटी के सपनों को साकार करने के काम आने वाले है। चलिए जानते है की अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में हर महीने ₹250, ₹500, ₹1000 जमा करते है तो बेटी को आने वाले समय में कितना पैसा मिलने वाला है।
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY Scheme)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को भारत सरकार की तरफ से 4 दिसंबर 2014 को शुरू किया गया था और तब से लेकर अभी तक इस स्कीम में देश की करोड़ों बेटियों के नाम से उनके अभिभावकों ने खाते खुलवाकर निवेश किया जा रहा है। इस स्कीम में बेटी की आयु 10 वर्ष होने तक ही खाता खुलवाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में आप हर साल में केवल 250 रूपए जमा करके भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश किया जा सकता है। निवेश करने के बाद में बेटियों को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
हर महीने ₹250 जमा करने पर इतना लाभ मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अगर आप बेटी के नाम से हर महीने ₹250 जमा करना चाहते है तो आपको बता दें की 15 साल की अवधी के लिए आपको पैसा का निवेश करना होता है और इसके 6 साल बाद में बेटी को मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। हर महीने ₹250 के हिसाब से आपको 15 साल में इस स्कीम में कुल ₹45,000 का निवेश करना होता है। इस पैसे पर मच्योरिटी के समय में बेटी को सरकार की तरफ से ₹1,38,552 रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹93,552 ब्याज का पैसा होता है।
हर महीने ₹500 जमा करने पर इतना लाभ मिलेगा
इस योजना में हर महीने ₹500 जमा करने पर बेटी के इस खाते में आपको 15 साल की अवधी के बाद में कुल निवेश ₹90,000 का निवेश करना होता है और इस निवेश पर मच्योरिटी के समय में सरकार की तरफ से बेटी को कुल ₹2,77,103 दिए जाते है जिसमे ₹1,87,103 केवल ब्याज का पैसा होता है।
हर महीने ₹1000 जमा करने पर इतना लाभ मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में हर महीने अगर आप 1 हजार रूपए का निवेश बेटी के खाते में करना चाहते है तो आपको ये निवेश 15 साल तक करना होगा। 15 साल पुरे होने के बाद में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल ₹1,80,000 का निवेश किया जाता है। इस निवेश पर मच्योरिटी के समय में बेटी को सरकार की तरफ से ₹5,54,206 का रिटर्न दिया जाता है जिसमे ₹3,74,206 ब्याज का पैसा होता है।