रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

अवैध हथियारों के सप्लायर को पुलिस ने दबोचा, 2 पिस्टल और 13 कारतूस बरामद

Published on: June 3, 2025 6:30 PM IST
The accused who supplied illegal weapons was arrested, the police recovered pistols and cartridges

हांसी, 03 जून 2025: पुलिस (Police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के सप्लायर को प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 2 पिस्टल (Pistols), एक देशी कट्टा (Desi Katta) और 13 जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के निर्देश पर स्पेशल स्टाफ (Special Staff) ने की।

प्रोडक्शन वारंट पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया। वह अवैध हथियारों की सप्लाई में लंबे समय से शामिल था। पुलिस ने उसके पास से बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई, जिसमें स्पेशल स्टाफ की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

अवैध हथियारों की बरामदगी से बढ़ी सख्ती

पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कहा कि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। बरामद हथियारों और कारतूस को फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

एनएफएल स्पाइस न्यूज
प्रकाशित: 03 जून 2025, 06:32 PM IST

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now