रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

यूपीआई ने बनाया नया रिकॉर्ड, मई में 25 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन

Published on: June 2, 2025 12:40 PM IST
Upi sets new record, transactions worth rs 25 lakh crore in may

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (UPI) ने मई 2025 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस महीने में यूपीआई के जरिए पहली बार 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ। यह जानकारी 2 जून 2025 को एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए सामने आई। मई में कुल 18.68 अरब लेनदेन दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मई में लेनदेन में 4% की बढ़ोतरी

यूपीआई (UPI) के लेनदेन में मई 2025 में पिछले महीने की तुलना में 4% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, पिछले साल मई की तुलना में यह आंकड़ा 33% ज्यादा है। लेनदेन की राशि की बात करें तो यह 25.14 लाख करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2025 के रिकॉर्ड को पार कर गई। इस दौरान राशि में 5% की मासिक और 23% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। यह आंकड़े डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन को साफ दिखाते हैं।

अन्य डिजिटल पेमेंट सिस्टम में भी इजाफा

यूपीआई के साथ-साथ अन्य डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसे आईएमपीएस (IMPS), फास्टैग (FASTag) और एईपीएस (AePS) में भी मई 2025 के दौरान अच्छी वृद्धि देखी गई। इन सिस्टम्स में लेनदेन की संख्या और राशि दोनों में बढ़ोतरी हुई है। यह भारत में डिजिटल पेमेंट को अपनाने की बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है।

डिजिटल अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

यूपीआई (UPI) के इस रिकॉर्ड ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने का संकेत दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल पेमेंट के इस बढ़ते चलन से नकदी पर निर्भरता कम होगी और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही, यह छोटे व्यापारियों और आम लोगों के लिए भी लेनदेन को आसान बना रहा है। यह उपलब्धि भारत के डिजिटल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है। यूपीआई ने कम समय में ही लोगों का भरोसा जीत लिया है और इसे दुनिया भर में एक सफल डिजिटल पेमेंट सिस्टम के तौर पर देखा जा रहा है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now