---Advertisement---

एडिलेड के मैदान पर कोहली बना सकते हैं ऐसा कीर्तिमान, जो अब तक कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं कर पाया

Written By Manoj Yadav
virat kohli performance
---Advertisement---

विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता हमेशा खास रहा है। जब भी कंगारू टीम सामने होती है, कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब उन्होंने शानदार शतक लगाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जहां कोहली रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपनी खोई फॉर्म वापस पाई। अब 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में विराट एक और बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।

43 रनों की दूरी पर नया इतिहास

एडिलेड ओवल के मैदान पर कोहली अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 957 रन बना चुके हैं। अगर वह दूसरे टेस्ट में 43 रन और बना लेते हैं, तो वह इस मैदान पर 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड के करीब उनके बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने एडिलेड में 11 मैचों में 940 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का दबदबा

कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना हमेशा खास रहा है। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 2,147 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

डे-नाइट टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अब तक 4 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। लेकिन वह एकमात्र हार भी एडिलेड के इसी मैदान पर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। इस बार टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---