home page

फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर, किसानो के लिए जरुरी अपडेट

नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। वही पर 29 से 3 फरवरी के दौरान जम्मू कश्मीर क्षेत्र, मुजफ्फराबाद एवं लद्दाख क्षेत्र में नए सिस्टम के प्रभाव से बारिश एवं बर्फबारी की गतिविधियों में तेजी आ सकती है
 | 
weather update
मौसम में फिर से एक बार बदलाव होने वाले है। और ये बदलाव आगामी 24 घंटो से देखने को मिलेंगे, नए सिस्टम पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण इसका प्रभाव देश के अलग अलग हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। वही पर राजस्थान राज्य में फरवरी माह की 2 से 4 तारीख के दौरान नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। जिससे प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर बारिश की गतिविधिया फिर से देखने को मिलेगी।

 मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी माह की शुरुआत में ही जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग के अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधिया नए सिस्टम के एक्टिव होने के कारण दर्ज की जा सकती है। नए सिस्टम का प्रभाव 2 से 4 फरवरी तक जारी रह सकता है। ऐसे में किसानो को अपनी फसलों में बचाव के लिए प्रबंध करने चाहिए। 

राजस्थान राज्य में फ़िलहाल भी एक कमजोर सिस्टम का असर जारी है। जिसके कारण कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आज कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई है। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। वही पर 29 से 3 फरवरी के दौरान जम्मू कश्मीर क्षेत्र, मुजफ्फराबाद एवं लद्दाख क्षेत्र में नए सिस्टम के प्रभाव से बारिश एवं बर्फबारी की गतिविधियों में तेजी आ सकती है । उत्तराखंड, एवं हिमाचल प्रदेश में भी अलग अलग हिस्सों में बर्फबारी एवं बारिश की गतिविधिया 3 फरवरी तक तेज हो सकती है। 


नए सिस्टम के एक्टिव होने के बाद हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, गुजरात में अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधिया 3 से 4 फरवरी के दौरान दर्ज हो सकती है। हिमालय में इन नए सिस्टम का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा, अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश एवं बर्फबारी की गतिविधिया 3 से 4 फरवरी के दौरान दर्ज हो सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य में 31 जनवरी के दौरान सुबह एवं रात के समय अलग अलग हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now