दूध की डिमांड अब बढ़ती जा रही है और दूध के दाम भी अब आसमान छूने लगे है।
ऐसे में अगर आपने दूध का बिज़नेस यानि डेयरी फार्म कर लिया तो फिर आपकी कमाई लाखों में होने वाली है।
इस समय सबसे ज्यादा मुनाफा देना वाला बिज़नेस अगर कोई है तो वो दूध का बिज़नेस है
इस बिज़नेस में चार चांद लगाने के लिए आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है जो आपको बाल्टी भर भर के दूध देगी।
एक ऐसी भैंस की नस्ल के बारे में देखिये यहां जो आपको बाल्टी भर भर के दूध देने वाली है।
भैंस की ये नस्ल अपने एक ब्यांत में आपको लगभग 1200 लीटर तक दूध आसानी से दे देती है।
इसमें दूध की मात्रा कुछ इलाकों में अधिक भी देखने को मिलती है क्योंकि अगर भैंस को दिए जाने वाला चारा एकदम संतुलित है तो दूध भी अधिक मिलता है।
अपने डेयरी फार्म के लिए आपको भैंस की ये नस्ल आसानी से 50 हजार से लेकर 80 हजार में मिल जाएगी।
भैंस किस नस्ल के बारे में पूरी जानकारी यहां निचे इस आर्टिकल में दी गई है इसलिए आपको जरूर देखनी चाहिए।
Learn more