गोवा में घूमने के दौरान मुफ्त में रुक सकते है?
गोवा में घूमने जब जाते है तो सबसे बड़ी समस्या होती है वहां रुकने की क्योंकि होटल का किराया ही बहुत अधिक होता है।
ऐसे में होटल के किराये में ही अधिक रूपए खर्च हो जाते है और इस कारण से ज्यादातर लोग गोवा में घूमने नहीं जाते।
गोवा में आप समुन्द्र के किनारे मुफ्त में भी रह सकते है ये बात बिलकुल सच है।
गोवा में कई ऐसे हॉस्टल है जिनमे वॉलेंटियरिंग प्रोगाम चलता है और उसके तहत आप फ्री में गोवा में रह सकते है।
Learn more
हॉस्टल में आप 15 दिन के लिए फ्री में स्टे कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको उनकी सर्विस में कुछ मदद करनी होती है।
इसके लिए कुछ घंटो के लिए आप उनकी तमाम सर्विस जैसे बारटेंडिंग, रिसेप्शन डेस्क, हेल्पडेस्क, टूर गाइड और हाउसकीपिंग में सहायता कर सकते है।
वालिंटियर प्रोग्राम चलने वाले होटल और हॉस्टल में पापी चुलो, सराया इकोस्टे काफी प्रसिद्ध है और यहां पर बहुत से लोग फ्री में स्टे करते है।
सराया इकोस्टे में आप दिन में चार घंटे के लिए सर्विस देंगे और फिर आपका स्टे के साथ में खाना भी फ्री होता है।