सरकार ने एक बार फिर से गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कटौती कर दी है जिसकी वजह से देश की आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों (commercial gas cylinders) के दामों में 157 रूपए की कटौती कर दी है जिसके बाद अब गैस सिलेंडर दिल्ली में 1522 रुपये में मिलने लगा है।
आपको बता दें की इस कटौती से पहले दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinders) 1780 रूपए में मिलता था।
आपको याद होगा की सरकार की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती की गई थी जिसमे रसोई गैस सिलेंडर 200 रूपए सस्ता किया गया था।
रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder price) के दाम घटने के बाद अब सिलेंडर 903 रूपए में ग्राहकों को मिलने लग रहा है। आपको बता दें की उज्जवला योजना के तहत ग्राहकों को 200 रूपए का अतिरिक्त फायदा भी हो रहा है।
भारत की दिग्गज आयल कंपनियों ने घरेलु (LPG cylinder price) और कमर्शियल दोनों में गैस के दामों में भरी छोट दी है।
घरेलु गैस कोलकाता पहले 1129 रुपये में सिलेंडर मिलता था जो अब घटकर 929 रुपये, मुंबई में पहले 1102.50 रुपये था जो अब घटकर 902.50 रुपये
तथा चेन्नई में पहले घरेलु गैस सिलेंडर 1118.50 रुपये में मिलता था जो अब घटकर 918.50 रुपये में ग्राहकों को मिला करेगा।