गोवा की सुंदरता ही ऐसी है की दुनियाभर ले लोग इसको देखने और यहां घूमने की लालसा लेकर अपने आप ही इस और खींचे चले आते है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

गोवा भारत के पश्चिमी तट पर मौजूद एक बहुत ही सुन्दर और प्राकतिक छटाओं को अपने अंदर समेटे भारत का सबसे छोटा राज्य है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

 गोवा में विदेशियों की तो भरमार रहती ही है इसके साथ ही अपने देश के लाखों लोग भी गोवा में रोजाना बड़ी संख्या में घूमने जाते है। 

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

चलिए आपको इस आर्टिकल में गोवा में घुमते समय सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगहों के बारे में जानकारी देते है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

गोवा में घूमने की प्रसिद्ध जगह अंजुना बीच गोवा का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

जैसा की नाम से ही पता चलता है किये बीच है तो समुद्र के किनारे पर गोवा के उत्तरी भाग में स्थित है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

ये बीच पर्यटनो के लिए बहुत ही खास है और यहां देश के साथ साथ विदेश से भी बड़ी संख्या में पर्यटक रोजाना घूमने आते है।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

गोवा में घूमने की प्रसिद्ध जगह वागातोर बीच बहुत ही शांत और सुन्दर गोवा के उत्तरी भाग में मौजूद बीच है जहां पर आपको बहुत बड़ी संख्या में प्रयटक मिलेंगे।

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

यहां पर एक बात और खास है जो इस बीच की और पर्यटकों को आकर्षित करती है और  वो है यहां मौजूद बड़ी संख्या में कैफे और रेस्टोरेंट। 

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA

इसके साथ शॉपिंग के लिए बहुत सारी दुकाने भी यहां मौजूद है। प्रयटक यहां घूमने के साथ साथ बेहतरीन व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते है। 

STORY BY NFLSPICE.COM, IMAGE SOCIAL MEDIA