किसान भाइयों के लिए मोती की खेती (Pearl Farming) करना बहुत ही फायदे का सौदा हो रहा है।
मोती की खेती (Moti Ki Kheti) से प्राप्त मोतियों की मार्किट में बहुत अधिक डिमांड है और एक मोती की कीमत काफी अधिक होती है।
Story by NFLSpice, Image Social Media
मोती की खेती की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवम्बर का महीना होता है
Story by NFLSpice, Image Social Media
किसान भाई शुरुआत में मोती की खेती (Pearl Farming) के लिए 400 से 500 सीपियों के द्वारा भी अपना मोती की खेती का बिज़नेस शुरू कर सकते है
Story by NFLSpice, Image Social Media
इसमें किसानों को लगभग 25 से 30 हजार रूपए तक का खर्चा आएगा।
Story by NFLSpice, Image Social Media
शीप में एक मोती को तैयार होने में लगभग 14 से 15 महीनो का समय लगता है और उसके बाद अगली फसल की तैयारी की जाती है।
Story by NFLSpice, Image Social Media
सभी किसान भाइयों को मोती की खेती (Pearl Farming) करने के लिए सबसे पहले कुछ दिनों तक ट्रेनिंग लेकिन बहुत जरुरी होती है।
Story by NFLSpice, Image Social Media
बिना ट्रेनिंग के आप सीपियों में कण या फिर मोती की डिज़ाइन डालने का काम सही से नहीं कर पायेंगे और मोतियों का निर्माण करने वाले जीवों की मृत्यु हो सकती है।
Story by NFLSpice, Image Social Media
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेश वॉटर एक्वाकल्चर संस्था से भी सम्पर्क कर सकते है जहां पर आपको सरकार के द्वारा मोती की खेती को लेकर फ्री में ट्रेनिंग दी जाती है।
Story by NFLSpice, Image Social Media
मोतियों के दाम उनकी साइज और गुणवत्ता पर निर्भर करता है और सभी मोती एक दाम में नहीं बिकते।
Story by NFLSpice, Image Social Media