साल 2024 आ चुका है और ऐसे में डाकघर में अगर आप 25 हजार रूपए जमा करते है तो नये साल में आपको कितना ब्याज मिलेगा और कितना फायदा आपको होने वाला है।
डाकघर में निवेश करना सबको पसंद होता है क्योंकि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है और रिटर्न की पूरी गारंटी होती है।
अगर आप डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में पैसा निवेश करते है तो आपको बहुत अधिक फायदा होता है।
डाकघर की रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) में पैसा जमा करने की सीमा डाकघर की तरफ से 5 साल तय की गई है।
यानि अगर आप अपने पैसे को डाकघर की इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको 5 साल के बाद में पैसा वापस मिल जाता है।
इसके साथ ही डाकघर की इस स्कीम में आप 3 साल या फिर एक साल के लिए भी निवेश कर सकते है।
डाकघर में अगर आप रिकरिंग डिपाजिट स्कीम (RD) के जरिये अपने 25 हजार रूपए जमा करते है
वो भी एक साल के लिए तो आपको डाकघर की तरफ से 6.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से पैसा दिया जाता है।
इसमें आपको एक साल में 6.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से सालभर के 1650 रूपए अधिक मिलेंगे।