किसानों को अपने खेतों की तैयारी के साथ साथ ये भी डिसाइड करना होता है कि अपने खेत मे गेहूं की कौन सी क़िस्म के बीज की बुवाई करनी है
पूसा की तरफ से एक गेहूं की क़िस्म को ईजाद किया गया है जिसकी बुवाई करके किसान भाई भर भर के गेहूं की पैदावार अपने खेतों में ले सकते है।
गेहूं की सफल एक मुख्य खाद्यान्न फसल होने के साथ साथ रबी के सीजन कि नगदी फसल के रूप में भी गिनी जाती है।
वैज्ञानिकों ने इसके लीये एक किस्म ईजाद की है जो किसानों को बम्पर पैदावार देती है जिसका नाम पूसा तेजस (Pusa Tejas Hi-8759) रखा गया है।
गेहूं की इस उन्नत क़िस्म पूसा तेजस (Pusa Tejas Hi-8759) की बुवाई किसान भाइयों को 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर के दौरान करनी चाहिये।
ये समय इस क़िस्म की बुवाई के लिये सबसे उत्तम होता है। बुवाई के दौरान किसानों को प्रति बीघा में लगभग 20 से 22 किलोग्राम पूसा तेजस (Pusa Tejas Hi-8759) के बीजों की जरूरत पड़ने वाली है।
बुवाई से पहले किसानों को अपने खेत की तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिये।
अगर खेत मे नमी की मात्रा कम है तो खेत मे गोबर की खाद डालने के बाद एक जुताई करें और उसके बाद खेत मे पलेवा करें।