दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो करोड़पति नहीं बनना चाहता है क्योंकि आज का समाज पैसे देखकर इन्शान की हैशियत का अंदाजा लगाने लगा है। ऐसे में नौकरी करने से तो इंसान करोड़पति बन नहीं सकता और कुछ बनते भी हैं तो उनकी गिनती करोड़ों में एक होती है। फिर कैसे करोड़पति बना जाये ये सवाल सभी के मन में आता रहता है। लेकिन एक तरीका है जिसके जरिये आप आसानी से करोड़पति बनने का सफर पूरा कर सकते है।
आज सभी लोग निवेश कर रहे है और निवेश करके काफी मोटा पैसा भी कमाई कर रहे है। अगर आप भी अपने करोड़पति के सफर में निवेश हका रास्ता चुनते है तो आपका काम काफी आसान हो जायेगा। SIP में निवेश करना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि SIP में निवेश करने आसानी के साथ में 12 फीसदी तक रिटर्न आराम से मिल जाता है। चलिए एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल में आज आपको करोड़पति बनने के सफर पर लेकर चलते है और आपको बताते है की कितना निवेश करने पर आप इस सफर को पूरा कर सकते है।
SIP क्या है और इसमें निवेश कैसे किया जाता है?
इस सफर को शुरू करने से पहले आपको ये मालूम होना बहुत ही जरुरी है की SIP क्या है और इसमें निवेश कैसे किया जाता है। SIP (Systematic Investment Plan) निवेश का ही एक तरीका है जिसमे आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक आधार पर अपने एक निश्चित अमाउंट को निवेश करते है। SIP एक बहुत ही सुरक्षित और लम्बी समय अवधी वाली निवेश की प्रक्रिया होती है जिसमे बाजार के उतार चढाव से आपको बचाते हुए आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ाने का काम किया जाता है।
SIP में निवेश आप बहुत ही कम धनराशि के साथ में शुरू कर सकते है। म्यूचुअल फंड्स में SIP इसका एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है जिसमे आप थोड़ा थोड़ा पैसा हर महीने निवेश करते रहते है और आने वाले समय में आपको काफी तगड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप में मिल जाता है।
SIP में ऐसे करना होगा निवेश
अगर आप SIP में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उन म्यूच्यूअल फंड का चुनाव करना होगा जिनमे आप निवेश करना चाहते है। म्यूच्यूअल फंड कई प्रकार के होते है जिनमे इक्विटी, डेट और हाइब्रिड प्रमुख है। इनमे से किसी का भी चुनाव करने आप अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा आपको अपनी KYC को भी पूरा करना होगा क्योंकि बिना इसके आप SIP में निवेश नहीं कर सकते। KYC के दौरान आपको अपना पैन कार्ड, पहचान पत्र और आधार कार्ड आदि देने होते है।
मौजूदा समय में SIP में निवेश करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके जरिये आप SIP में खाता खुलवा सकते है। ऑनलाइन बहुत साड़ी वेबसाइट भी इस समय इस कार्य में लगी हुई है जिनमे Zerodha, Groww, ET Money जैसी वेबसाइट काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा आप जिस भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाले है आप उस फंड की वेबसाइट पर जाकर सीधे निवेश कर सकते है। बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्थाएं इसके लिए ग्राहकों को सुविधा प्रदान कर रही है। SIP में आप ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते है। हो सके तो आपको इसके लिए ऑटो डेबिट सिस्टम लागु कर देना चाहिए ताकि समय आपने पर अपने आप आपका निवेश हो जाये।
SIP में निवेश करने के हैं बहुत सारे लाभ
मौजूदा समय में SIP में निवेश करने के बहुत सारे लाभ ग्राहकों को मिलते है। इसमें आप थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश कर सकते है। हर महीने आप 500 या फिर 1000 रूपए से भी अपने निवेश को शुरू कर सकते है। SIP में निवेश करने पर आप बाजार में होने वाले उतार चढाव से अपने आप को सुरक्षित कर सकते है। इसके अलावा ये एक लम्बी समय अवधी वाला निवेश होने के चलते आपको काफी बेहतरीन रिटर्न भी देता है। SIP में आप अपने बैंक खाते को लिंक कर सकते है जिससे आप हर महीने मैन्युअल क़िस्त का भुगतान करने के झंझट से अपने आप को दूर रख सकते है।
करोड़पति बनने के लिए इतना करो निवेश
SIP में निवेश करने के बाद में आप करोड़ों का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इसमें नियमित निवेश करना जरुरी होता है। आप अगर अपने निवेश की शुरुआत केवल 3 हजार रूपए से अगर करते है तो आपका एक साल का निवेश इसमें 36 हजार का हो जाता है। आपको इस निवेश को आने वाले 30 सालों तक जारी रखना होगा। 30 साल में आपको तरफ से SIP में कुल ₹10,80,000 का निवेश किया जाता है।
इस स्कीम के 30 साल पुरे होने के बाद में आपको SIP की तरफ से कुल ₹1,05,89,741 का रिटर्न का लाभ मिलेगा जिसमे आपके निवेश वाले ₹10,80,000 भी शामिल होते है। अगर इनको बहार भी कर दिया जाता है तो भी आपको SIP में हर महीने 3 हजार के निवेश से 30 सालों में सीधे सीधे ₹95,09,741 का मुनाफा होता है। तो दोस्तों इस तरीके से आप आसानी के साथ में अपने करोपती बनने के सफर को पूरा कर सकते है।
Disclaimer : उपरोक्त आर्टिकल केवल आप सभी की जानकारी बढ़ाने मात्र के लिए है और यहाँ पर दी गई सभी जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले एक बाद अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के अधीन होने वाले निवेश में वित्तीय जोखिम हो सकता है।