5G फ़ोन खरीदने का सपना है। तो यहाँ पर सस्ते में मिल रहा है धांसू फ़ोन

Written by Vipin Yadav

Published on:

हमें फॉलो करें:

जैसे जैसे समय बदल रहा है। वैसे ही टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव आये है। पहले 4G का जमाना था लेकिन अभी लोग 5G की और बढ़ रहे है। मार्किट में कम कीमत में अच्छे 5G फ़ोन आ चुके है। अगर आपका सपना भी 5G फ़ोन खरीदने का है तो काफी सस्ते में आपका सपना पूरा हो सकता है। Xiaomi आपके सपने को पूरा कर सकती है। Xiaomi ने मार्किट में अपना 5G फ़ोन लांच किया है। जो आप बजट में खरीद सकते है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 15000 के लगभग है लेकिन ये फ़ोन आपको डिस्काउंट ऑफर के साथ 10 हजार के लगभग मिल सकता है। ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर फ़िलहाल ग्रेट समर सेल चल रही है। जिसमे काफी बेहतर डिस्काउंट ऑफर फ़ोन पर चल रहे है। जिसका फायदा आप ले सकते है।

सस्ते में मिलेगा Redmi 13C 5G फ़ोन

रेडमी की तरफ से हाल ही में लांच किये गए Redmi 13C 5G फ़ोन को आप अमेज़न ग्रेट समर सेल में अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। बिना डिस्काउंट के इस फ़ोन की कीमत 15 हजार के आसपास है लेकिन इस पर डिस्काउंट ऑफर लागु है। जिसके बाद ये फ़ोन आपको 10 हजार की कीमत में मिल सकता है। अमेज़न पर 25 फीसदी का डिस्काउंट इस पर दिया जा रहा है। 4GB। 128GB का फ़ोन आप डिस्काउंट ऑफर के साथ 10499 रु में ले सकते है। जबकि 6GB। 128GB का फ़ोन आप 11999 रु में ले सकते है। और इसके सबसे हाई वेरिएंट 8GB। 256GB की कीमत 17999 रु है लेकिन डिस्काउंट के साथ इसको आप 13999 रु में ले सकते है।

Redmi 13C 5G के ख़ास फीचर

रेडमी का ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी पर काम करता है। और इसमें MIUI 14, Android 13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो फ़ोन को काफी बेहतर बनता है। इस फ़ोन में पॉवरफुल 50MP का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है। साथ में इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ दी गई है। इस फ़ोन में तीन वेरिएंट है 4GB , 6GB एवं 8GB के साथ रेम दी गई है। और मीडिया टेक हेलिओ 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। 6.74 इंच की डिस्प्ले गोरिला गिलास के साथ इसमें दी गई है।

इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर आपको मिलता है। इसके साथ इसमें पोर्ट C टाइप , 8GB वर्तुळ रेम की सुविधा दी गई है। जिससे आप 8GB रेम को वर्तुळ रूप में बढ़ाकर 16GB तक कर सकते है।

Vipin Yadav

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ है। nflspice.com के साथ में अप्रैल 2023 से इनकी यात्रा शुरू हुई है और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहे हैं। इन्होने बिज़नेस, कृषि, ऑटो और गैजेट बीट में काफी अनुभव प्राप्त किया है जिसको अब ये आपके साथ में शेयर करते हैं। इसके अलावा मंडियों से आने वाले रोजाना के भावों पर भी इनकी पकड़ काफी अच्छी है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel