ईपीएफ

EPF Withdrawal Using UPI: EPF का पैसा UPI से निकालो, इस आसान तरीके से

समय बदलने के साथ साथ में EPF (Employee Provident Fund) की तरफ से कर्मचारियों के पीएफ का पैसा निकालने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। अब आपको पहले की तरह फॉर्म भरकर कई कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही आप अपने पीएफ के पैसे को UPI के जरिए निकाल पाएंगे। इसको लेकर EPFO की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है ओर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मई 2025 से इसको लागू किया जा सकता है।

देश में करोड़ों प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी है जिनका हर महीने उनके वेतन से कुछ पैसा EPF में जमा होता है। ओर उन सभी लोगों को इसका बहुत अधिक लाभ होने वाला है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते है कि कैसे आप अपने EPF का पैसा UPI से निकल सकेंगे और कैसे ये नया सिस्टम काम करने वाला है।

कैसे होगी EPF की UPI से निकासी?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा यूपीआई (UPI) के माध्यम से भविष्य निधि (EPF) निकासी की सुविधा पुरे देश में लागु की जाने वाली है और इससे सभी कर्मचारियों को अपने EPF का पैसा निकालने में अधिक समय नहीं लगेगा। इस नई तकनीक के लागु होने के बाद में आपको केवल अपनी UPI की मदद से निकालने की सुविधा मिल जाएगी।

UPI के माध्यम से अपने EPF निकासी करने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार, पैन और बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। और आपको अपनी UPI जैसे GPay, PhonePe, Paytm आदि को भी अपने UAN नंबर से लिंक करनी होगी। जब भी आप पैसे की निकासी करेंगे तो आपको OTP भेज कर सत्यापन किया जायेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद में आपका पैसा UPI के जरिये आपको भेज दिया जायेगा।

अधिकतम 1 लाख की होगी निकासी

EPFO की तरफ से एपफओ 3.0 लागु किये जाने के बाद में आप अपने इस पीएफ खाते से किसी भी जरुरी काम जैसे चिकित्सा, शिक्षा, विवाह या फिर पढाई आदि के लिए अधिकतम 1 लाख की निकासी कर सकते है। ये निकासी आपातकाल के लिए होती है। और इसके अलावा आप नौकरी छोड़ देते है और पूरा पैसा निकासी करते है तो भी आपको पूरा का पूरा पैसा UPI के जरिये भेज दिया जाता है।

EPFO 3.0 का कब से मिलेगा लाभ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मौजूदा समय में पुरानी पद्धति के जरिये ही निकासी की जा सकती है और सरकार या फिर EPFO की तरफ से अपनी नई पद्धति EPFO 3.0 को अभी लागु नहीं किया गया है। वैसे बताया जा रहा है की एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनिज़शन की तरफ से इसको पुरे देश में मई के आखिर में या फिर जून की शुरुआत में लागु किया जायेगा।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया और श्रम सचिव सुमिता दावरा की तरफ से भी इसको लेकर एक अनुमानित समय ही बताया है और उनकी तरफ से भी कोई एक निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। और इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है की मई या फिर जून में इस नई पद्धति को लागु किया जा सकता है।

पुरानी पद्धति और नई पद्धति में अंतर क्या है?

देखिये आप सभी ने मौजूदा समय के बारे में तो पता ही होगा की जब भी आप अपने EPF Account से पैसे की निकासी करते है तो कम से कम 5 दिन से लेकर के 20 दिन का समय लग जाता है। और जो नई पद्धति लागु होने जा रही है उसमे बताया जा रहा यही की कुछ घंटों में आपका पैसा आपके खाते में होगा।

इसके साथ ही ये भी जानकारीं सामने आ रही है की UPI App या फिर ATM के मध्य से तत्काल निकासी होगी जिसमे आपको केवल OTP Based Verification करनी होगी। लेकिन इस समय आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा है और साथ में बैंक का सत्यापन भी करना होता है। कुछ दिन पहले तक तो आपको बैंक की पासबुक या फिर चेक तक उपल्वध करना होता था।

नई पद्धति में आपको केवल UPI PIN और OTP के अलावा बॉयोमैट्रिक सत्यापन की जरुरत होती है और आसानी से पैसा आपके खाते में आ जाता है। ये पद्धति सुरक्षित होने के साथ साथ में आटोमेटिक काम करती है और जितना जल्दी इसमें पैसे की निकासी का काम प्रोसेस होगा उतना अभी तक नहो हो रहा है। इससे एक बात तो साफ है की करोड़ों कर्मचारियों को अच्छा लाभ मिलेगा और उनके समय की बचत भी होगी।

Saloni Yadav

प्रकृति के साथ में जुड़ाव रखना आज के समय में बहुत जरुरी है क्योंकि इसी से हम है। इसके रखवालों की मदद करने की जिम्मेदारी ली है तो इसको निभाने में चूक नहीं कर सकती। कृषि विषय से स्नातक की और अब घर रहकर ही किसान के लिए कलम उठाई है। उम्मीद है उनके जीवन में कुछ बदलाव जरुरी आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button