देश में भीषण गर्मी, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 48.0 डिग्री सेल्सियस (Celsius) पहुंचा पारा

Weather Update : राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। 11 जून, 2025 को देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी (heatwave) का प्रकोप देखने को मिला। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान (maximum temperature) 48.0 डिग्री सेल्सियस (Celsius) दर्ज किया गया, जो देश में सबसे ज्यादा था। इस दौरान, चुरु (Churu) में 45.8 डिग्री, फलोदी (Phalodi) में 45.8 डिग्री, और कोटा (Kota) में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। भीषण गर्मी एवं लू आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। फ़िलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है। वही पर देश के अन्य राज्यों में भी हाल कुछ ऐसा ही है।
उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य भी प्रभावित
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में भी गर्मी (heat) ने लोगों को परेशान किया। आगरा (Agra) में 45.4 डिग्री, वाराणसी (Varanasi) में 45.2 डिग्री, और बनड़ा (Banda) में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के जम्मू (Jammu) में 44.4 डिग्री, हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में 46.2 डिग्री, और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नौगोंग (Nowgong) में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। अभी के समय में कुछ राज्यों में बाजरे एवं कपास की फसल को लेकर किसानो को चिंता बढ़ सकती है क्योकि तापमान में बढ़ोतरी का असर इन फसलों की ग्रोथ पर असर दिखा सकता है।
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (12.06.2025)
YouTube : https://t.co/umo5NyRR5N
#imd #weatherupdate #india #heatwave #warmnight #rain #heavyrain #heavyrainfall #weatherupdate #rajasthan #punjab #haryana #jammu #uttarpradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/c1xj2JdWkX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 12, 2025
देश भर में गर्मी का असर
देश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी (heatwave conditions) का असर देखने को मिला। पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में 45.8 डिग्री, दिल्ली (Delhi) के अयानगर (Ayanpur) में 45.0 डिग्री, और गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो, उत्तर-पश्चिम भारत (Northwest India) में 14 जून से गर्मी (heatwave) से राहत मिलने की संभावना है।
तापमान में आने वाले बदलाव
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (Central India) में तापमान (temperature) में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पूर्वी भारत (East India) में अगले 24 घंटों में तापमान (temperature) में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस भीषण गर्मी (heatwave) के बीच, लोगों को गर्मी से बचाव (heatwave precautions) के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। लोगों को ज्यादा देर तक धूप में न रहने, पर्याप्त पानी पीने, और हल्के कपड़े पहनने चाहिए जिससे गर्मी में अधिक दिक्क्त न हो।