सोनीपत के गांवों के लिए 9 सड़कें होंगी बेहतर, जल्द शुरू होगा काम
सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में नौ जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण को लोक निर्माण विभाग से मंजूरी मिल गई है। लगभग 13.79 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों से आसपास के करीब 20 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले 15 दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही सुगम और सुरक्षित होगी।

सोनीपत के खरखौदा इलाके के ग्रामीणों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। लंबे समय से जर्जर और टूट-फूट से भरी इन 9 सड़कों के पुनर्निर्माण को लोक निर्माण विभाग की ओर से आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। विभाग ने बजट के साथ मुख्यालय से मंजूरी लेकर अब अगले 15 दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। करीब 13.79 करोड़ रुपये की इस योजना के पूरा होने से करीब 20 गांवों के लोगों की आवाजाही आसानी से हो पाएगी।
कई सालों से खराब सड़कों की वजह से ग्रामीणों को खासकर बरसात के मौसम में भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। रास्ते न सही होने से न केवल गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल होती थी, बल्कि बच्चों के स्कूल जाने से लेकर मेडिकल आपातकाल तक परेशानियां बढ़ जाती थीं। इन सड़कों के ठीक होने से फरमाना, हसनगढ़, नकलोई, बिधलान, सलीमसर माजरा, सिसाना, रिढ़ाऊ, भैंसवाल, गोरड़ जैसे कई गांवों के लोगों को सीधी राहत मिलेगी।
इस योजना में शामिल सड़कों की सूची भी तैयार हो चुकी है। खुर्मपुर से लेकर सोहटी वाया पाई किड़ौली, सिसाना से हसनगढ़ तक, निजामपुर रोड, झरोठी गांव रोड, नकलोई से बिधलान और सलीमसर माजरा सड़क, सोहटी से कुतुबगढ़ तक दिल्ली बॉर्डर रोड, नाहरा वाल्मीकि चौपाल से हलालपुर, गढ़ी सिसाना से सिसाना समचाना और गोहाना से सिसाना रोड जैसे रास्ते को नए सिरे से बनाने का रास्ता साफ हो चूका है।
लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद यह कदम उठाया गया है ताकि सड़कों के दुर्दशा से निजात मिल सके। अब उम्मीद जताई जा रही है कि सड़क सुधार कार्य शुरू होने से न केवल आवाजाही बेहतर होगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। बारिश के मौसम में जलभराव से भी छुटकारा मिलेगा और किसानों, मजदूरों सहित हर वर्ग को फायदा होगा।