Post Office RD: डाकघर की RD में हर महीने 1500 रूपए जमा करने पर 5 साल में कितना पैसा मिलता है

by Vinod Yadav
Post Office RD: How much money do you get in 5 years if you deposit 1500 rupees every month in Post Office RD

Post Office Recurring Deposit Scheme – डाकघर की इस समय नौकरी करने वालों के लिए जो सबसे बेहतरीन स्कीम है वो आरडी स्कीम है क्योंकि इस स्कीम में हर महीने अपनी सैलरी से आप पैसा निवेश कर सकते है और आपको 5 साल तक निवेश करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत भी नहीं आती है। इस स्कीम में आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट को जमा करना होता है जिससे आने वाले समय में आपके लिए एक बड़ा अमाउंट जमा हो जाता है।

पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपनी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में काफी बेहतरीन ब्याज दर दी जाती है जिसकी वजह से ग्राहकों को मिलने वाला रिटर्न का पैसा भी काफी अधिक होता है। इस स्कीम में आप कैसे निवेश कर सकते है और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता है इसके लिए इस खबर को आखिर तक जरुरत पढ़ना क्योंकि पूरी खबर पढ़ने के बाद में ही आपको अच्छे से पूरी गणना समझ में आने वाली है।

Post Office Recurring Deposit Scheme

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आपको 5 साल की अवधी के लिए अपना पैसा निवेश करना होता है और इस स्कीम में आप केवल 500 रूपए महीना के जमा करके भी अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है। स्कीम में आपको अधिकतम कितने पैसे निवेश करने है इसकी कोई भी सिमा को डाकघर की तरफ से निर्धारित नहीं किया गया है इसलिए आप जितने पैसे चाहे उतने हर महीने निवेश कर सकते है।

Post Office RD Scheme Interest Rate

डाकघर की तरफ से अपनी इस स्कीम में काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। इस स्कीम में मौजूदा समय में आप निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर से 5 साल की अवधी के निवेश पर आपको काफी बेहतरीन रिटर्न का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है।

कौन कौन कर सकता है निवेश

डाकघर की RD योजना में भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक अपने पैसे निवेश करके डाकघर की तरफ से मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने की आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है और आप अगर 18 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के हैं तो अपने पैसे को निवेश कर सकते है।

निवेश शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले डाकघर में जाकर इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होता है। खाता खुलवाने के लिए आप पास के ही किसी भी डाकघर में या फिर डाकघर की ब्रांच में जा सकते है। वहां पर आपको अपने कुछ दस्तावेज कैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और फोटो आदि देकर खाता खुलवाना है और फिर हर महीने निश्चित अमाउंट को इस स्कीम के खाते में जमा करते रहना है। ये निवेश आपको हर महीने आने वाले 5 साल की अवधी के लिए करना होता है तभी आपको मच्योरिटी का लाभ प्रदान किया जाता है।

हर महीने 1500 जमा करने पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप हर महीने अपने वेतन से 1500 रूपए का अगर निवेश करना चाहते है तो आपको आने वाले 5 साल के बाद में लाखों में रूपए मिलने वाले है। 1500 रूपए महीने के हिसाब से आपकी तरफ से 5 साल की अवधी में इस स्कीम में कुल ₹90,000 का निवेश किया जाता है जिस पर डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है।

इस ब्याज दर से 5 साल के निवेश की गणना करने पर डाकघर की तरफ से आपको ₹17,050 ब्याज के दिए जाते है और मच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,07,050 का रिटर्न का लाभ प्रदान किया जाता है। आपके छोटे छोटे निवेश के जरिये आप डाकघर की इस स्कीम में एक दिन एक बड़ा अमाउंट जोड़ने में कामयाब हो जाते है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy