
Kinetic DX
Kinetic DX : अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो फ़िलहाल मार्किट में एक और इलेक्ट्रिक लांच हो चूका है। जिसकी बुकिंग आप मात्र 1000 रु देकर ऑनलाइन kineticev.in वेबसाइट के जरिये कर सकते है। Kinetic DX एक दमदार लॉन्ग रेंज का स्कूटर है। इसकी अधिकतम गति 90kmph के करीब है। कंपनी ने 28 जुलाई 2025 को मार्किट में इसके दो वेरिएंट लांच कर दिए है।
शुरू हो चुकी है बुकिंग
मात्र 1000 रु के अमाउंट के साथ इस इलेक्ट्रिक Kinetic DX स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। जिसको आप ऑनलाइन बुक कर सकते है। इसकी कीमत 1 लाख रु से 1,17,000 रु के बीच में रखी गई है। जो देश के बड़े शहरों में फ़िलहाल उपलब्ध होगा। खासतौर पर बड़े शहरों एवं मेट्रो सिटी वाले शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है।
100KM से ऊपर की रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX में 4.8 kW हब-माउंटेड BLDC मोटर दी गई है और इसमें 2.6 kWh की LFP बैटरी, Range-X द्वारा निर्मित बैटरी पैक दिया गया है जो करीब 116km की रेंज देता है हालाँकि ये DX+ की रेंज है। यदि आप DX मॉडल लेते है तो करीब 102km की रेंज मिलती है। इस मॉडल की हाई स्पीड 80kmph और DX+ की हाई स्पीड 90kmph की है। इसमें तीन मोड मिलते है। जिसके मुताबिकइस इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज निर्भर करती है।
कैसे कर सकते है बुकिंग
KINETIC के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन kineticev.in के जरिये की जा सकती है। इसमें होम पेज पर बुकिंग का ऑप्शन मिलता है। जिसमे आप वेरिएंट के हिसाब से मात्र 1000 रु के साथ बुक कर सकते है। कंपनी बुकिंग के बाद आपको कुछ समय के अंतराल के बाद इसकी डिलीवरी देने वाली है।