12वीं के बाद टीचर बनने का सपना? BSTC कोर्स है बेस्ट ऑप्शन, जानें पूरी डिटेल!

अभी के समय में एजुकेशन सेक्टर में काफी करियर विकल्प मौजूद है। अगर आप 12th पास कर चुके है तो भी आप BSTC के जरिये अपना करियर टीचिंग क्षेत्र में बना सकते है। राजस्थान राज्य में ये डिप्लोमा कोर्स छोटी क्लास के बच्चो को पढ़ाने के लिए किया जाता है। जिसमे युवाओ को करियर का बेहतरीन विकल्प मिलता है। बीएसटीसी एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे डी.एल.एड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) भी कहते हैं। यह कोर्स खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने का जुनून रखते हैं। हर साल BSTC के लिए एग्जाम आयोजित होते है और इसमें जो छात्र पास होते है उनको इस डिप्लोमा कोर्स में मौका मिलता है । अगर आपको एजुकेशन की फील्ड में करियर बनाना है तो आप इस डिप्लोमा कोर्स के जरिये इस फील्ड में जा सकते है।

BSTC Cource: अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो राजस्थान का बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) कोर्स आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। यह कोर्स प्राइमरी स्कूल टीचर बनने की राह आसान बनाता है। आइए इस कोर्स की हर जरूरी डिटेल को समझते हैं ताकि आप अपने करियर की सही शुरुआत कर सकें।

BSTC कोर्स क्या है?

बीएसटीसी एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे डी.एल.एड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) भी कहते हैं। यह कोर्स खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने का जुनून रखते हैं। राजस्थान में यह कोर्स वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा द्वारा आयोजित प्री-डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है। इस साल 2025 की परीक्षा 1 जून को हो चुकी है और रिजल्ट 14 जून को जारी हुआ।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम 50% और SC/ST/OBC के लिए 45% अंक चाहिए।
  • आयु सीमा: 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलती है।
  • नागरिकता: भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

परीक्षा और सिलेबस का पैटर्न

बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में 200 सवाल होते हैं जो 600 अंकों के होते हैं। हर सही जवाब के लिए 3 अंक मिलते हैं और अच्छी बात ये है कि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में राजस्थान जीके, मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, हिंदी/अंग्रेजी, और संस्कृत जैसे विषय शामिल हैं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है।

आवेदन प्रक्रिया और फीस

आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट predeledraj2025.in पर करना होता है। इस साल आवेदन 6 मार्च से 26 अप्रैल तक भरे गए। आवेदन शुल्क 400 रुपये है और अगर हिंदी और संस्कृत दोनों चुनते हैं तो 450 रुपये। जरूरी दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

काउंसलिंग, कॉलेज ओर करियर के मौके

परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया होती है, जिसमें आपको कॉलेज अलॉट किया जाता है। राजस्थान में 376 डी.एल.एड कॉलेज हैं और करीब 26,000 सीटें उपलब्ध हैं। काउंसलिंग के लिए 3000 रुपये की फीस जमा करनी होती है।

बीएसटीसी कोर्स पूरा करने के बाद आप REET परीक्षा देकर थर्ड ग्रेड टीचर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने की ट्रेनिंग देता है जिससे आप बच्चों को पढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं।

क्यों चुनें BSTC?

अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बीएसटीसी आपके लिए सीधा रास्ता है। यह कोर्स न केवल आपको स्कूलों में पढ़ाने की योग्यता देता है बल्कि सरकारी नौकरी का रास्ता भी खोलता है। तो देर न करें ओर अगले साल की परीक्षा की तैयारी शुरू करें तथा अपने सपनों को हकीकत में बदलें!

Manoj kumar

मनोज कुमार, NFLSpice News के एक अनुभवी और समर्पित लेखक हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में अपनी शिक्षा पूरी की है, जो उन्हें… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button