---Advertisement---

BSTC कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी : फुलफॉर्म ,कैसे करे ,योग्यता और सिलेबस

By
On:

BSTC Course : आप को बता दे की यह कोर्स बहुत से लोग करते है ,और इस कोर्स को करने से आपको आराम की नौकरी प्राप्त होती है ,और इसको पद सम्मान के योग्य होता है। सरकारी नौकरी पाना हमारे देश में बहुत से लोगो का सपना होता है। BSTC के कोर्स करने से आप प्राइमरी के बच्चो को पढ़ना होता है। आप को बता दे की कुछ लोग शिक्षक बनना पसंद करते है और अपनी शिक्षा को बाटना चाहते है ,ताकि दूसरे को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। शिक्षक का पद करियर के लिए काफी अच्छा होता है, शिक्षक को भगवान् के समान माना जाता है ,यह बच्चो के भविष्य को सवारते है ,और उनको आपने जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा देता है। BSTC को D.EL.ED भी कहा जाता है।

BSTC के कोर्स को करने के बाद आपका सपना पूरा हो सकता है , आप 12th कक्षा करने के बाद BSTC का कोर्स कर सकते है ,यह कोर्स 2 साल का होता है और इस कोर्स को करते वक्त आपकी ट्रेनिंग भी होती है ,इस ट्रेनिंग में आप 1 से 5 तक के बच्चो को पढ़ाया जाता है। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक होता है। इसलिए आज हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

BSTC क्या होती है ?

BSTC का पूरा नाम ”Basic School Teaching Certificate” होता है ,और यह कोर्स करने के बाद ही आप अपना अध्यापक बनने का सपना पूरा कर सकते है ,इस कोर्स को करने के बाद आपको 1st से 5th तक के बच्चो को पढ़ना होता है।

आप को बता दे की सबसे पहले इस कोर्स को करने के लिए एक परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा प्रति वर्ष राज्य स्तर पर करवाई जाती है। जिसको पास करने के बाद आपको नंबर जिस कॉलेज में आता है ,उसमे ही आपको admission होता है ,उसके बाद 2 साल तक आप BSTC के कोर्स को करते है ,उसको पूरा करने के बाद भी आप एक परीक्षा देते है ,उसके आधार पर ही आपको शिक्षक की नौकरी दी जाती है। अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपके लिए यह कोर्स में जना चाहते है तो आप यह कोर्स कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप अध्यापक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

BSTC करने की योग्यता क्या है

आप को बता दे की BSTC कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता आवश्यक है इसलिए कुछ योग्यताओ को होना आवश्यक है ,कुछ योग्यता इस प्रकार है –

  • सबसे पहले अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही जनरल वाले अभ्यार्थी को 12th में 50 % होना आवश्यक होता है।
  • इसके बाद SC और ST के अभ्यार्थी को इसके लिए 45 % अंको से पास होनी चाहिए।
  • BSTC करने के लिया अभ्यार्थी की उम्र 28 वर्ष होनी आवश्यक है।

BSTC करने के फायदे क्या है

आपको बता दे की BSTC करने के बाद अभ्यार्थी को अनेक प्रकार से फायदे होते है इस कोर्स को 12th करने और ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते है इसके फायदे कुछ इस प्रकार है –

  • सरकारी टीचर की नौकरी मिलती है ,यानि सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षा के अध्यापक बन जाते है।
  • BSTC करने के बाद सरकारी टीचर का सर्टिफिकेट मिल जाता है।
  • इसके बाद आप प्राइवेट स्कूल में में भी टीचर की नौकरी कर सकते है।
  • BSTC के बाद आप बीएड भी कर सकते है।

BSTC के लिए आवेदन कैसे करे

आपको बता दे की BSTC को फॉर्म फरवरी माह में भरा जाता है और इस फॉर्म को आप ऑनलाइन भर सकते है उसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होता है। वेबसाइट पर जाकर आप फॉर्म को अप्लाई कर सकते है ,इस दौरान आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है –

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • E – male ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपने हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • 10th और 12th की मार्कशीट
  • पेन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र

आदि दस्तावेज फॉर्म भरते समय होने आवश्यक है। आवदेन करते वक्त इन सभी की जानकारी भरनी होती है।

BSTC का पैटर्न क्या होता है

  • मानसिक योग्यता प्रशिक्षण
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान
  • शिक्षण अभिरुचि
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत और हिंदी

BSTC परीक्षा Syllabus क्या है ?

मानसिक योग्यता प्रशिक्षण

  • विश्लेषण
  • तार्किक सोच
  • भेदभाव
  • संबंध
  • समानता
  • विचार

राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • कला, संस्कृति और साहित्य
  • सामाजिक पहलू
  • पर्यटक पहलू
  • राजनीतिक पहलू
  • ऐतिहासिक पहलू
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक पहलू

शिक्षण अभिरुचि

  • निरंतर और व्यापक मूल्यांकन
  • संचार कौशल
  • सामाजिक संवेदनशीलता
  • शिक्षण सीखना
  • रचनात्मकता
  • नेतृत्व
  • सजकता
  • सम्प्रेषण

अंग्रेजी

  • Tense
  • Prepositions
  • Articles
  • Correction of Sentence
  • Synonym
  • Spelling mis -spelt word
  • Antonym
  • Correction of Sentence
  • Sentence Completion
  • Conjunction
  • Comprehension Passage
  • Spotting Errors

हिंदी विषय

  • मुहावरे एवं कहावते
  • समास / संधि
    शुद्धिकरण
    उपसर्ग / प्रत्यय
    पर्यायवाची शब्द
    विलोम शब्द
    वाक्यांश के लिए एक शब्द
    युग्म शब्द

संस्कृत विषय

संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
शब्द रूप
उपसर्ग और प्रत्यय
स्वर और व्यंजन
धातुरूप
लिंग और वचन

आदि विषयो का पाठ्यक्रम BSTC एग्जाम देने पर आता है ,एग्जाम में इसी के अंदर से प्रश्न आते है।

BSTC के बाद कौन -कोनसी नौकरी मिलती है।

आप को बता दे की इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे ही अध्यापक नहीं बन सकते है ,इस कोर्स को कारण के बाद आपको REET का एग्जाम देना होता है। REET एग्जाम देने के बाद आप third grade teacher की सरकारी नौकरी पा सकते है। BSTC को करने के बाद आपके पास बहुत ऑप्शन होते है। इस कोर्स को करने के बाद REET का एग्जाम दे और अगर आप उसे भी पास कर ले तब आपको 1st से 5th तक प्राइमरी स्कूल में पढ़ा सकते है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel