Chilli Farming Tips: मिर्ची के पौधे में फूल झड़ रहे हैं? ये आसान उपाय लाएंगे ढेर सारी मिर्ची!

Chilli Farming Tricks: किसान भाइयों अगर आप अपने घर या खेत में मिर्ची का पौधा लगाए हैं और फूल तो खूब आ रहे हैं लेकिन फल यानी मिर्ची नहीं लग रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं! मिर्ची की खेती करने वाले किसानों और बागवानी के शौकीनों के लिए ये समस्या आम है लेकिन इसके पीछे कुछ खास कारण और आसान समाधान भी होते है। आइए एनएफएल स्पाइस पर आज जानते हैं कि मिर्ची के पौधों को हरा-भरा और फल से लबालब कैसे रखा जाए।

मिर्च के पौधे के क्यों झड़ रहे हैं फूल?

सभी किसानों को मिर्ची के पौधे से फूल झड़ने के कारण को समझना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मिर्ची के पौधों में फूल झड़ने की सबसे बड़ी वजह है मौसम, मिट्टी का असंतुलन और कीटों का हमला होता है। अगर तापमान 10 डिग्री से नीचे या 37 डिग्री से ऊपर जाता है तो फूल झड़ना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा आपके खेत की मिट्टी में नमी की कमी या ज्यादा नमी भी इसकी वजह बन सकती है।

हमने इसको लेकर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के किसान रमेश चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे खेत में मिची के पौधों में फूल तो खूब आते थे लेकिन मिर्ची नहीं लगती थी। बाद में पता चला कि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी थी। कीट जैसे थ्रिप्स और फल मक्खी भी फूलों को नुकसान पहुंचाते हैं तो इसका उपचार किया ओर सब सही से होने लगा।

कुछ घरेलू उपाय इसमें कारगर साबित होते है

किसान भाइयों अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। सबसे पहले मिट्टी की जांच करें और उसमें राख डालें। राख न सिर्फ पोषण देती है बल्कि कीटों को भी भगाती है। इसको लेकर कृषि विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा सलाह देते हैं कि एक गिलास मट्ठा को दो लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें तो ये सिकुड़न और फूल झड़ने की समस्या को कम करता है। इसके अलावा पलैनोफिक्स (1 मिली प्रति 4.5 लीटर पानी) का छिड़काव फूल आने के समय करें। दूसरा छिड़काव 20 दिन बाद दोहराएं तो मिर्ची के पौधों में फूल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है।

कीटों से बचाव के लिए ये करें

मिर्ची की फसल में कीटों की रोकथाम के लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक जैसे वर्टिसिलियम लकानी का इस्तेमाल सभी किसान भाई करें। इसके बाद पौधों को 6-8 घंटे धूप जरूर दें और ज्यादा पानी देने से बचें। ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाएं ताकि नमी संतुलित रहे और फिर आप देखेंगे कि आपकी ये समस्या समाप्त हो जाएगी और पौधे फलों से लद जाएंगे।

Saloni Yadav

सलोनी यादव एक अनुभवी पत्रकार है जिन्होंने अपने 10 साल के कैरियर में कई अलग अलग विषयों को अच्छे से कवर किया है। कई बड़े… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button