आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला, CSK vs RCB के बीच, जाने पिच एवं मौसम

Written by Vipin Yadav

Published on:

हमें फॉलो करें:

आज देश में आईपीएल सीजन शुरू हो रहा है। रात को 8 बजे से पहला मैच चेन्नई एवं बंगलौर के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। और खिलाड़ियो ने नेट पर पसीना बहाना शुरू भी कर दिया है। इस मैच को आप जिओ सिनेमा एवं स्टार स्पोर्ट पर देख सकेंगे। आज होने वाले मैच में कई बदलाव देखने को मिले है। चेन्नई के ग्राउंड पर होने वाले मैच में आईपीएल में पहली बार चेन्नई के की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो में रहने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी ने IPL शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी। इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान होंगे। वही पर बंगलौर टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथो में है। दोनों ही टीम में धाकड़ बल्लेबाज एवं बॉलर शामिल है।

कैसा है चेन्नई का मैदान

चेन्नई के MA चितंबरम मैदान की पिच धीमी होती है। ये तो आपके पिछले कई मैच में देखा भी होगा। यहाँ पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है। लेकिन यहाँ पर कई पिच है। जो अलग अलग कंडीशन में अलग अलग तरह से असर दिखती है। किसी पर हाई स्कोरिंग मैच होता है तो किसी पिच पर बल्लेबाजों को दिक्क्त होती है। चेन्नई के इस मैदान पर आज घरेलु टीम चेन्नई का मुकाबला बंगलौर से होना है। चेन्नई में क्वालिटी स्पिनर मौजूद है। वही पर चेन्नई में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी मौजूद है। आज इस मैदान पर होने वाले मुकाबले पर ख़ास नजर रहने वाली है।

कैसा रहेगा मौसम

चेन्नई के मौसम की बात करे तो बारिश की संभावना नहीं है। हालाँकि मैच रात के समय होने वाला है। तो ओस का हल्का असर यहाँ पर देखने को मिल सकता है। रात को मौसम में नमी हो सकती है। दिनभर धुप रहने की संभावना है। पहले बैटिंग करने वालो के लिए यहाँ पर शुरुआत में थोड़ी से दिक्क्त देखने को मिलेगी। लेकिन दोनों ही टीम में शामिल खिलाडी इस मैदान पर खेल चुके है। तो प्लेयर को पिच एवं मौसम का मिजाज अच्छे से पता है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। खासकर धोनी जो की भारतीय दिग्गज कप्तान है। उनकी रणनीति देखने लायक होने वाली है।

मुंबई के लिए आईपीएल से पहले झटका

आईपीएल आज से शुरू हो रहा है लेकिन मुंबई इंडियन के लिए दिक्क़ते खत्म नहीं हो रही है। टीम के जबरदस्त बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिटनेस के चलते आईपीएल के शुरूआती मैच में शामिल होंगे या नहीं होंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हाल ही में मीडिया खबरों के मुताबिक उनके फिटनेस टेस्ट को लेकर NCA से मंजूरी नहीं मिली है। और ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। उनकी जगह पर किसी ने प्लेयर को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम में भी काफी संतुलन देखने को मिल रहा है।

Vipin Yadav

विपिन यादव पिछले 5 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ है। nflspice.com के साथ में अप्रैल 2023 से इनकी यात्रा शुरू हुई है और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहे हैं। इन्होने बिज़नेस, कृषि, ऑटो और गैजेट बीट में काफी अनुभव प्राप्त किया है जिसको अब ये आपके साथ में शेयर करते हैं। इसके अलावा मंडियों से आने वाले रोजाना के भावों पर भी इनकी पकड़ काफी अच्छी है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment