EPFO ने पीएफ खाताधारकों को दी ये सुविधा, अकॉउंट ट्रांसफर में नहीं होगी दिक्क्त

EPFO Update : देश में करोड़ो लोग EPFO के साथ जुड़े है। निजी क्षेत्र जैसे की कंपनी या कोई और संस्थान में लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे है। भविष्य के लिए बचत का एक बेहतरीन साधन EPFO के रूप में इन लोगो को मिल रहा है। अभी EPFO काफी अपडेट हो चूका है। EPFO ने अपने सिस्टम में लगातार कई बड़े बदलाव किये है। जिससे पीएफ खाता धारको को बेहतरीन सुविधा बिना किसी विलम्ब के मिलने लगी है। हाल ही में EPFO ने अकॉउंट ट्रांसफर को लेकर भी बड़ी अपडेट जारी की है। और इस अपडेट के बाद EPFO खाता धारको को अपने अकॉउंट ट्रांसफर एवं खाते में जमा राशि को नए खाते में ट्रांसफर करने में सुविधा होगी। आसानी से खाताधारक अपने खाते में सुविधा का फायदा ले पाएंगे।
अकाउंट ट्रांसफर मामले में नया अपडेट
EPFO की तरफ से उन सभी लोगो के लिए सिस्टम में अपडेट किये है। जो लोग पहले नौकरी को छोड़ कर नई ज्वाइन कर रहे है और उनको अकॉउंट ट्रांसफर सम्बंधित दिक्क्त होती है। यानि की पहले जो लोग नई जगह पर नौकरी पर ज्वाइन करते थे तो उनको EPFO अकॉउंट ट्रंसफर में दिक्क्त होती थी। और काफी समय भी लगता था लेकिन अब सिस्टम में अपडेट के बाद EPFO ने ज्यादातर अकॉउंट ट्रांसफर मामलो में नियोक्ता की मंजूरी को खत्म कर दिया है। जनवरी माह से ये नियम लागु हो चुके है। और इससे PF ट्रांसफर की सुविधा काफी सरल हो गई है।
कई बड़े बदलाव शामिल
EPFO ने पिछले दो से तीन सालो के दौरान कई बड़े बदलाव सिस्टम में किये है। जिससे EPFO खाताधारकों को आसानी से सुविधा मिल रही है। पहले कई तरह की दिक्क्तों का सामना PF खाता धारको को करना पड़ता था लेकिन अब तेजी के साथ कार्य पूर्ण होते है। UAN को लेकर भी सुविधा दी गई है। आधार कार्ड को तत्काल जोड़ने के बिना भी UAN तैयार करने की सुविधा दी गई है। EPFO लगातार अपनी सर्विस में अपडेट कर रहा है। जिसका फायदा करोड़ो खाताधारकों को हो रहा है। आसानी से सुविधा मिल रही है।