---Advertisement---

EPS Pension Calculation: कंपनी में 15 हजार सैलरी वाले कर्मचारी को कितनी पेंशन मिलेगी – देखिये पेंशन के फॉर्मूले से पूरी कैलकुलेशन

Published On:
EPS Pension Calculation How much pension will an employee with salary of Rs 15,000 get in the company – see the complete calculation from the pension formula.
---Advertisement---

नई दिल्ली: EPS Pension Calculation – देश के लाखों कर्मचारी आज प्राइवेट सेक्टर में काम करते है और हर महीने अपने वेतन का एक अंश EPF में जमा करते है ताकि आने वाले बुरे वक्त में ये पैसा उनका साथ देगा। EPFO की तरफ से किसी भी कर्मचारी के EPF अकाउंट में दो तरफ का पैसा जमा किया जाता है। इनमे एक तो वो जो कर्मचारी की सैलरी से हर महीने काटा जाता है और दूसरा वो जो कर्मचारी के नियोक्ता के द्वारा जमा किया जाता है।

कर्मचारी के नियोक्ता के दवारा जो पैसा जमा किया जाता है वो पैसा भी दो हिस्सों में जमा होता है। एक हिस्सा आपके EPF खाते में जमा होता है और दूसरा हिस्सा कर्मचारी के EPS खाते में जमा होता है। EPS किसी भी कर्मचारी को 10 साल की नौकरी कम से कम पूरी हो जाने पर पेंशन का लाभ प्रदान करता है लेकिन इसमें 10 साल तक लगातार योगदान होना बहुत जरुरी होता है।

लेकिन अगर आपकी सैलरी 15 हजार महीने है तो फिर आपको कितनी पेंशन (EPS Pension) मिलेगी इस बात से बहुत से कर्मचारी आज भी अनजान हैं और यहाँ तक की बहुत से कर्मचारियों को तो इस पेंशन स्कीम के बारे में भी जानकारी नहीं होती है। यहां एन एफ एल स्पाइस के इस आर्टिकल में आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है की अगर आपकी किसी भी कंपनी में सैलरी 15 हजार रूपए है और आप लगातार 10 साल तक EPS में अपना योगदान देते हैं तो फिर आपको कितनी सैलरी मिलने वाली है।

EPS Pension के लिए योग्यता क्या होती है?

EPS Pension Calculation – कर्मचारी को 10 साल की लगातार नौकरी करने पर फिर चाहे नौकरी एक संस्था में हो या फिर अलग अलग संस्था में हो और उसका EPS में लगातार योगदान रहा है तो EPFO की तरफ से उस कर्मचारी को 60 साल की उम्र होने के बाद में पेंशन दी जाती है।

इसके अलावा पेंशन का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 58 साल होनी बहुत जरुरी है। मान लीजिये आपने 40 साल की उम्र में 10 साल की नौकरी पूरी कर ली है और आपका EPS Scheme में योदगान भी 10 साल से ज्यादा का हो चुका है तो भी आपको पेंशन का लाभ 58 साल की आयु में ही दिया जायेगा।

15 हजार वेतन पर कितनी पेंशन मिलेगी

EPS Pension Calculation – अगर आप किसी भी संस्था में काम कर रहे है और वहां पर आपका EPF और EPS में योगदान हर महीने हो रहा है तो 10 साल के बाद में आपको पेंशन का हक़दान माना जाता है और ये पेंशन आपको 60 साल की उम्र होने के बाद में मिलती है। अगर आपकी सैलरी 15 हजार है और आपने १० साल तक लगातार नौकरी की है तो आपको हर महीने 2,142.85 रूपए पेंशन के रूप में मिलेंगे।

इसकी कैलकुलेशन के लिए हमने (Rs 15,000 X 10 years)/70 = Rs 2,142.85 फॉर्मूले का इस्तेमाल किया है। इसमें अगर आपकी नौकरी की अवधी अधिक होती तो आपको और भी अधिक पेंशन का लाभ मिलता।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment