Haryana News: सरकार का बड़ा फैसला, सरसों तेल की कीमतों में 150 प्रतिशत की बढ़ौतरी, इन परिवारों को होगी परेशानी

Haryana News: हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों के लिए एक बुरी खबर है। राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे लाखों गरीब परिवारों की रसोई का बजट बिगड़ने का खतरा है।
सरकार ने तेल की कीमत को 40 रुपये प्रति दो लीटर से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है यानी करीब 150% की वृद्धि। यह फैसला जुलाई 2025 से लागू हो चुका है।
क्यों बढ़ाएं है सरकार ने तेल के दाम
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि बाजार में सरसों तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ा। विभाग के मुताबिक सरकार को दो लीटर तेल की लागत 300 रुपये पड़ रही थी जिसमें से अब 100 रुपये BPL परिवारों से वसूले जाएंगे।
आपको बता दें कि राहत के तौर पर सरकार ने एक लीटर तेल 30 रुपये में देने का विकल्प भी दिया है लेकिन जिन परिवारों को हर महीने दो लीटर तेल की जरूरत है उनके लिए यह बढ़ोतरी बड़ा झटका है। इसलिए अभी तक जो परिवार 1 लीटर तेल ले रहे थे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
BPL परिवारों पर क्या असर होगा इस बढ़ौतरी का?
ग़ौरतलब है कि हरियाणा में करीब 46.43 लाख BPL परिवार हैं जिनके लिए राशन डिपो सस्ते राशन का सबसे बड़ा सहारा है। पहले 40 रुपये में दो लीटर तेल मिलने से इन परिवारों को रसोई चलाने में थोड़ी राहत थी।
अब कीमत बढ़ने से महीने का खर्च बढ़ेगा खासकर उन परिवारों के लिए जिनमें ज्यादा सदस्य हैं। करनाल में रहने वाली सरला देवी ने बताया, “पहले 40 रुपये में दो लीटर तेल से किसी तरह काम चल जाता था। अब 100 रुपये देना मुश्किल होगा।”
विपक्ष की पार्टियों का हंगामा ओर लोग भी नाराज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार के इस फैसले का विरोध तेज हो रहा है। कांग्रेस और इनेलो ने इसे गरीब विरोधी करार दिया है। युवा कांग्रेस ने करनाल और हिसार में धरना-प्रदर्शन कर कीमतें कम करने की मांग की। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले BPL कार्ड बांटे और अब गरीबों का हक छीन रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं।