Haryana News: हरियाणा ने नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं निलंबित

Haryana News (Nuh): हरियाणा के नूंह जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन 13 जुलाई की रात 9 बजे से 14 जुलाई की रात 9 बजे तक कुल 24 घंटे के लिए प्रभावी रहेगा।
ये फैसला स्थानीय प्रशासन की ओर से लिया गया है। आज नूह जिले में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है जिसके चलते प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया हुआ है।
ग़ौरतलब है कि 2025 में इसी ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो धर्मों के लोगों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें कई जाने गई थी और बहुत बड़ा नुकसान इलाके के लोगों को झेलना पड़ा था। दोबारा ऐसा ना हो इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से ये फैसला लिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाके के बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित SMS सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी ताकि आम जनता को आवश्यक सेवाओं में कोई असुविधा न हो। यह निर्णय गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के तहत लिया गया है।