Hero Xtreme 250R: सस्ते में मिलेगी भौकाली लुक और शानदार डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक

Hero Xtreme 250R: अगर आप एक शानदार और दिल को छू लेने वाली स्पोर्ट बाइक लेने का प्लान कर रहे है तो Hero की तरफ से एक ऐसी शानदार बाइक पेश की गई है जिसमे एक बहुत ही पॉवरफुल इंजिन दिया गया है और आज के ज़माने के आधुनिक फीचर्स के साथ में इसको लैस किया गया है। देश के युवाओं के बीच में इस समय हीरो की ये Hero Xtreme 250R Sports Bike तहलका मचा रही है। आइये आपको इस बाइक के शानदार फीचर्स और इसके इंजिन की जानकारी देते है।
Hero Xtreme 250R का शानदार डिज़ाइन
दोस्तों आपके लिए ये बाइक बहुत ही प्रीमियम होने वाली है क्योंकि इसका लुक इतना आकर्षक बनाया गया है की कोई भी देखते ही इस पर मोहित हो जायेगा। बाइक के लुक पर कंपनी की तरफ से काफी काम किया गया है और इसको एक दमदार इंजिन के साथ में स्पोर्टी लुक दिया गया है।

हीरो ने अपनी इस बाइक में हेड लाइट से लेकर के फ्यूल टैंक तक के डिज़ाइन में काफी काम किया है ताकि युवाओं को उनकी पसंद की बाइक मिल सके। इसकी हेडलाइट स्पोर्टी लुक दिया गया है। फ्यूल टैंक मस्कुलर डिज़ाइन में रखा गया है ताकि इसको हर एंगल से एक स्पोर्ट बाइक का लुक दिया जा सके।
Hero Xtreme 250R का इंजिन कैसा है?
कंपनी ने इस बाइक में 249CC का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो सींलगे सिलेंडर है और ये इंजिन आपको 25nm का टॉर्क जेनेरेट करके देता है। ये इंजिन 29.5 bhp की पावर आपको देता है। बाइक का ये इंजिन 6 Speed Manual Gear System के साथ में आता है और अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक से आपको 36 kmpl माइलेज भी देखने को मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में 11.5 litres का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है जो आपको काफी लम्बी दूरी तक बिना किसी परेशानी के राइड करवाने में सक्षम है।
Hero Xtreme 250R में क्या क्या फीचर्स मिलते है?
आपको इस बाइक में आज के ज़माने के सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है और साथ ही आपकी सेफ्टी के लिए भी इस बाइक पर कंपनी ने काफी काम किया है। आपको इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है। इसके अलावा आपको LCD डिस्पली इसमें मिलता है जिसमे आपको फ्यूल से लेकर के स्पीड आदि की सभी जानकरी उपलब्ध करवाई जाती है।

बाइक में कंपनी ने हेडलाइट और इंडिगेटर को भी LED में दिया है जिससे इसकी लुक और भी भौकाली हो जाती है। आपको इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक मिलने वाले है और साथ ही आपको ABS भी इस बाइक में मिलेगा। ट्यूबलेस टायर दिए है और अलॉय व्हील के साथ में इस बाइक का लुक देखते ही बनता है।
Hero Xtreme 250R की कीमत कितनी है?
दोस्तों अगर कीमत की बात करें तो इतने फीचर्स के साथ में इस सेगमेंट की बाइक काफी महंगी बाजार में आ रही है लेकिन बाइक बाइक की तुलना में ये बाइक आपको काफी सस्ते में ही मिलने वाली है। पॉवरफुल इंजिन और भौकाली लुक वाली ये बाइक आपको ₹ 1,80,000 की शुरूआती कीमत में मिल जाएगी जो की इसका Ex Showroom Price है। अगर आप किस्तों में इस बाइक को लेना चाहते है तो आप इसको 6,175 रूपये मंथली EMI पर भी आसानी से घर लेकर जा सकते है।