Kanvad Yatra 2025: 10 फीट से ऊंचे DJ पर सख्ती, यूपी-हरीद्वार में नए नियम लागू!

हरिद्वार/लखनऊ, 15 जुलाई 2025: कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और हरियाणा से भी हजारों की संख्या में कावड़िए कांवड़ लेने निकल चुके है। जिन कांवड़ियों को डाक कांवड़ लानी है वे आने वाले एक दो दिन में हरीद्वार रवाना होंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर कांवड़ के साथ चलने वाले डीजे को लेकर आ रही है।
सूत्रों के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवरियों के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए गए हैं। खास तौर पर डीजे की ऊंचाई और आवाज को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अगर आप 10 फीट से ऊंचे डीजे के साथ उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो तैयार रहें क्योंकि आपको बॉर्डर से ही वापस लौटना पड़ सकता है!
डीजे की ऊंचाई और आवाज पर सख्त नजर
हरिद्वार पुलिस और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मिलकर कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए हैं। इसके तहत डीजे की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही डीजे की आवाज 75 डेसिबल से अधिक नहीं हो सकती। इसका मकसद है सड़कों पर जाम और हादसों को रोकना। पिछले कुछ सालों में बड़े डीजे की वजह से कई बार ट्रैफिक जाम और छोटे-मोटे हादसे देखने को मिले हैं जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्यवाही
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर सख्त चेकिंग शुरू हो चुकी है। बीते तीन दिनों में सैकड़ों डीजे वाहनों को 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई की वजह से वापस लौटाया गया है। हरिद्वार पुलिस ने साफ कहा है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कांवरियों से अपील की गई है कि वे इन नियमों का पालन करें ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रहे।
प्रशासन का कहना है कि बड़े डीजे न सिर्फ ट्रैफिक को प्रभावित करते हैं बल्कि कई बार बिजली के तारों से टकराने की वजह से हादसे भी हो चुके हैं। इसके अलावा तेज आवाज से आसपास के लोगों को परेशानी होती है। उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ हुई अंतरराज्यीय बैठक में इन नियमों को लागू करने पर सहमति बनी है।