KKR vs GT: जबरदस्त टक्कर! कौन बनाएगा इतिहास?

KKR VS GT : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। यह मुकाबला 21 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर आज KKR ने पहले बॉलिंग का निर्णय लिया था लेकिन GT इस निर्णय का फायदा उठा रही है। क्योकि गुजरात टाइटन ने अब तक बिना कोई विकेट खोये 102 रन बना लिए है। सुभमन गिल ने 35 बॉल में 51 रन एवं साई सुदर्शन ने अब तक 34 बॉल में 51 रन बना लिए है। अब तक 11 ओवर का खेल हो चूका है। आज कोलकाता के इस मैदान पर पिच बैटिंग फ्रेंडली नजर आ रही है। बल्लेबाजी काफी बेहतर नजर आ रही है। KKR के कोई भी बॉलर इतना प्रभाव नहीं डाल पा रहा है।
टॉस जीत बॉलिंग का निर्णय गलत साबित होता हुआ
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। जो की फ़िलहाल गलत साबित होता दिख रहा है। क्योकि GT का कोई भी विकेट अभी तक नहीं गिरा है। पिच शुरुआत से ही सुखी और कठोर नजर आ रही है। लेकिन शाम के समय ओस का भी असर जारी रह सकता है। जिससे GT के बॉलर के लिए दिक्क़ते बढ़ सकती है। KKR के बल्लेबाज इसका फायदा उठाएंगे। जिससे बड़े स्कोर को भी चेस करने में आसानी होगी। वही पर टॉस हारने के बाद शुभमण गिल ने कहा था की उनकी कोशिश बड़ा स्कोर करने की रहेगी, और फ़िलहाल टीम GT उसी तरफ धीरे धीरे बढ़ रही है।
GT के बॉलर की फॉर्म अच्छी
गुजरात टाइटन का बॉलिंग अटैक काफी अच्छा नजर आ रहा है। और GT पिछले कई मैच जीत कर आ रही है। खासकर रशीद खान, प्रशिद्ध कृष्णा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। लेकिन सेकंड पारी में ओस के चलते इनको भी खासी परेशानी हो सकती है। आज KKR ने रहमतुल्ला गुरबाज को टीम में शामिल किया है। जो की विस्फोटक बल्लेबाज है। इसके साथ साथ वैभव रघुवंशी भी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है।