भारतब्रेकिंग न्यूज़राजनीतितथ्यों की जांचव्यापारवित्तखेलमनोरंजनऑटोमोबाइलगैजेटशिक्षामौसमस्वास्थ्यज्योतिषमौसमधर्म त्यौहार

Mahindra Vision SXT SUV: 15 अगस्त को धमाकेदार डेब्यू, देखें क्या है खास!

Published on: July 7, 2025 7:21 AM IST

Mahindra Vision SXT SUV: दोस्तो महिंद्रा ने अपनी नई Vision SXT SUV कॉन्सेप्ट का टीजर जारी कर सबको चौंका दिया है। यह धांसू SUV 15 अगस्त 2025 को मुंबई में होने वाले Freedom_NU इवेंट में पेश की जाएगी। कंपनी ने इससे पहले Vision T और Vision S कॉन्सेप्ट्स के टीजर भी दिखाए थे और अब Vision SXT ने उत्साह को और बढ़ा दिया है। दोस्तो अगर आप स्टाइल ओर ऑफरोड के दीवाने है तो आपको बता दें कि महिंद्रा की यह SUV ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए भी तैयार है। चलिए इसकी जरूरी डिटेल जानते है।

क्या है Vision SXT में खास?

ग़ौरतलब है कि टीजर में Vision SXT की मस्कुलर डिज़ाइन, क्लैमशेल बोनट, बड़े व्हील आर्च और ऑफ-रोड टायर्स की झलक दिखी है इसका मतलब ये SUV स्टाइल के मामले में तो काफी खास होने वाली है। इसका लुक Scorpio N पिकअप ट्रक से मिलता-जुलता है लेकिन चेहरा थोड़ा अलग है। खबरों के मुताबिक यह SUV Mahindra की नई Freedom NU प्लेटफॉर्म पर बनी है जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करती है। यानी दोस्तो यह गाड़ी हर तरह के ड्राइवर के लिए कुछ ना कुछ लेकर आएगी और सभी को इसको चलाने में मजा भी आने वाला है।

Mahindra Vision SXT SUV
Mahindra Vision SXT SUV 15 अगस्त को कुछ बड़ा होने वाला है

15 अगस्त को होगा बड़ा खुलासा

दोस्तो Mahindra इस स्वतंत्रता दिवस पर चार नए कॉन्सेप्ट्स और Freedom NU प्लेटफॉर्म को पेश करने जा रही है। Vision SXT के साथ Vision T और Vision S भी शोकेस होंगे। माना जा रहा है कि Vision SXT Scorpio N का पिकअप वर्जन हो सकता है जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे बाजारों में लॉन्च होगा। भारत में इसको लेकर क्या सिचुएशन बनती है इसका खुलासा 15 अगस्त को हो जायेगा।

ऑफ रोड लवर्स के लिए खास

Mahindra की गाड़ियां अपने रफ-टफ लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। Vision SXT का ऑरेंज बैकग्राउंड वाला टीजर और इसका बोल्ड डिज़ाइन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंपनी का कहना है कि यह SUV “बोल्ड एडवेंचर्स” के लिए डिज़ाइन की गई है जो इसे ऑफ-रोड लवर्स के लिए खास बनाता है। इसका मतलब साफ है दोस्तो ये SUV ऑफरोड की चाहत रखने वाले के लिए खास होने वाली है।

दोस्तो 15 अगस्त 2025 को मुंबई में होने वाले Freedom_NU इवेंट में Vision SXT की पूरी डिटेल्स सामने आएंगी। अगर आप SUV लवर हैं तो इस इवेंट पर नजर रखें क्योंकि Mahindra कुछ बड़ा करने वाली है! अगर आप जा सकते है तो इस इवेंट को लाइव अपनी आंखों से भी देख सकते है जो कि बहुत खास एक्सपीरियंस आके लिए साबित होगा।

डिस्क्लेमर: दोस्तो इस न्यूज़ में दी गई जानकारी विश्वसनीय ऑनलाइन स्रोतों से जुटाई गई पर आधारित है। इस जानकारी के अलावा ओर अधिक सटीक और नवीनतम जानकारी के लिए Mahindra की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शोरूम में संपर्क करें या फिर आने वाले इवेंट का इंतजार करें।

Saloni Yadav

सलोनी यादव एक अनुभवी पत्रकार है जिन्होंने अपने 10 साल के कैरियर में कई अलग अलग विषयों को अच्छे से कवर किया है। कई बड़े पब्लिकेशन के साथ काम किया है और अब एनएफएल स्पाइस पर अपनी सेवाएं दे रही है। सलोनी यादव हमेशा प्रमाणिक स्रोतों और अपने अनुभव के आधार पर ही जानकारी साझा करते हैं, जिससे पाठकों को सही और भरोसेमंद सलाह मिलती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now